NASA में बड़ी छंटनी, चीफ साइंटिस्ट ऑफिस समेत कई डिपार्टमेंट बंद; जानें क्या है ट्रंप का डर
NASA ने छंटनी शुरू कर दी है, जिससे चीफ साइंटिस्ट ऑफिस समेत कई प्रमुख विभाग बंद हो गए. यह कदम ट्रंप प्रशासन और एलन मस्क के DOGE विभाग के निर्देश पर उठाया गया है. 23 कर्मचारी प्रभावित हुए हैं. यह छंटनी सरकारी पुनर्गठन प्रयासों का हिस्सा है, जिससे NASA की संसाधन क्षमता सीमित हो सकती है.

NASA Layoffs: दुनिया की सबसे बड़ी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने छंटनी प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह छंटनी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के निर्देश पर की जा रही है . इस फैसले के चलते NASA को कई कार्यालय बंद करने पड़े हैं , जिनमें चीफ साइंटिस्ट ऑफिस और टेक्नोलॉजी, पॉलिसी और स्ट्रेटेजी ऑफिस शामिल हैं. NASA की कार्यवाहक प्रशासक जेनेट पेत्रो ने सोमवार को कर्मचारियों को ईमेल के जरिए इसकी जानकारी दी. इस छंटनी से कुल 23 कर्मचारी प्रभावित होंगे. इसके तहत चीफ साइंटिस्ट डॉ. केट कैल्विन की सेवा समाप्त कर दी गई है. साथ ही, अंतरिक्ष नीति और रणनीति विभाग तथा विविधता, समानता और समावेशन (DEI) शाखा को भी समाप्त किया जाएगा.
क्यों की गई छंटनी?
ANI की रिपोर्ट के अनुसार, NASA की यह छंटनी राष्ट्रपति के कार्यकारी आदेश का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य संघीय एजेंसियों को अधिक कुशल बनाना है. इस रिस्ट्रक्चरिंग प्रक्रिया को यूएस ऑफिस ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट (OPM) और मैनेजमेंट एंड बजट ऑफिस (OMB) के साथ मिलकर लागू किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- आधार-पुलिस और 20 करोड़ का फ्रॉड, हो जाएं अलर्ट नहीं तो अगला नंबर आपका!
क्या होगा छंटनी का असर?
यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब NASA कई जरूरी अंतरिक्ष प्लान पर काम कर रहा है. इनमें अर्टेमिस मिशन , जो इंसानों को फिर से चंद्रमा पर भेजने की योजना है और दो वैज्ञानिक मिशनों का जल्द होने वाला लॉन्च शामिल हैं. सरकारी रिस्ट्रक्चरिंग प्रयासों के तहत NASA को अपने कर्मचारियों और संसाधनों को सीमित करना पड़ रहा है . यह फैसला तब आया जब पिछले महीने व्हाइट हाउस ने NASA में बड़े पैमाने पर छंटनी रोकने का फैसला लिया था . पहले, NASA के 10 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी की योजना थी , जिससे इसकी वर्कफोर्स 1961 के बाद सबसे कम लेवल पर पहुंच जाती.
Latest Stories

Google की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट का अब तक का सबसे बड़ा सौदा, विज का $32 बिलियन में करेगी अधिग्रहण

सितंबर में लॉन्च होगा Apple iPhone 17 Air, जानें क्या होगी खासियत

स्कैमर्स का नया हथकंडा MLM स्कैम, क्रिप्टो करंसी का चल रहा है खेल, ऐसे बचें
