दुनिया में डेटा के आधार पर Jio सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी, जानिए टॉप 10 के नाम | biggest telecom companies in the world based on data consumption jio airtel vodafone china US – Money9live
HomeTechbiggest telecom companies in the world based on data consumption jio airtel vodafone china US
दुनिया में डेटा के आधार पर Jio सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी, जानिए टॉप 10 के नाम
तीन महीनों में जियो पर औसतन 2500 से 3000 जीबी डेटा का इस्तेमाल होता है. इसी वजह से डेटा के आधार पर रिलायंस जियो दुनिया की सबसे बड़ी डेलिकॉम कंपनी है. हालांकि कमाई के मामले में जियो काफी पीछे है.
1. जियो: 25-30 एक्जाबाइट्स (EB) डेटाडेटा कंज्प्शन या डेटा के इस्तेमाल के आधार पर जियो दुनिया की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन चुकी है. औसतन एक तिमाही में जियो पर 25-30 ईबी का डेटा खपत होता है. 1 ईबी में 100 करोड़ जीबी होता है, इस हिसाब से 25-30 ईबी 2500 से 3000 जीबी डेटा होगा. हालांकि कमाई के मामाले जियो टॉप पर नहीं है इसकी वजह है कि भारत में डेटा दुनिया के मुकाबले काफी सस्ता है. बता दें कि एक तिमाही में तीन महीने होते हैं. यानी तीन महीनों में औसतन जियो यूजर्स 2500 से 3000 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर लेते हैं.
1 / 10
2. चाइना मोबाइल: 20-25 EB डेटा खपत के आधार पर चाइना मोबाइल दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है. इस पर औसतन 2000 से 2500 जीबी डेटा हर तिमाही में खपत होता है. यह कंपनी चीन की है.
2 / 10
3. चाइना टेलिकॉम: 15-20 EBदुनिया में चाइना टेलिकॉम तीसरी बड़ी टेलिकॉम कंपनी है जिस पर औसतन 1500 से 2000 जीबी का डेटा एक तिमाही में खपत हो जाता है. यह कंपनी भी चीन की है.
3 / 10
4. चाइना यूनिकॉर्न: 10-15 EBदुनिया की चौथी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी चाइना यूनिकॉर्न है. इस पर एक तिमाही में औसतन 1000 से 1500 जीबी का डेटा इस्तेमाल होता है. यह भी चीन की कंपनी है.
4 / 10
5. भारती एयरटेल: 10-12 EBडेटा खपत के आधार पर दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारत की भारती एयरटेल है. इस पर एक तिमाही में औसतन 1000 से 1200 जीबी डेटा इस्तेमाल किया जाता है.
5 / 10
6. वोडाफोन: 8-10 EBदुनिया में छठे नंबर पर डेटा के आधार पर वोडाफोन सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है. इस पर एक तिमाही में औसतन 800 से 1000 जीबी डेटा खपत होता है. ध्यान रहे भारत की वोडाफोन आईडिया अलग कंपनी है. दरअसल भारत की आईडिया कंपनी ने वोडाफोन से करार कर रखा है. यहां दी गई जानकारी केवल वोडाफोन की है.
6 / 10
7. वेरिजोन: 7-9 EBअमेरिका की वेरिजोन टेलिकॉम कंपनी डेटा के आधार पर दुनिया की 7वीं सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है. इस पर एक तिमाही में औसतन 700 से 900 जीबी डेटा खपत होता है.
7 / 10
8. AT&T: 6-8 EBअमेरिका की एटी एंड टी (AT&T) टेलिकॉम कंपनी दुनिया में 8वें नंबर पर सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है. इस पर औसतन 600 से 800 जीबी डेटा का खपत एक तिमाही में होता है.
8 / 10
9. अमेरिका मॉविल: 5-7 EBअगला नंबर आता है अमेरिका मॉविल का, यह लेटिन अमेरिका की सबसे बड़ी और दुनिया 9वीं सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है. इस पर एक तिमाही में औसतन 500 से 700 जीबी डेटा खपत होता है.
9 / 10
10. टेलिफॉनिका: 4-6 EBडेटा के आधार पर दुनिया की बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में टेलिफॉनिका का नाम भी शुमार है. इस पर एक तिमाही में औसतन 400 से 600 जीबी डेटा खपत होता है.