Bill Gates की भविष्यवाणी, कहा- इन 3 कामों के अलावा AI छीन लेगा सभी नौकरियां

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI का इस्तेमाल अधिकतर लोग करने लगे हैं. लेकिन इस बढ़ते इस्तेमाल के साथ एक टेंशन भी हावी हो रही है कि क्या आने वाले समय में एआई लोगों की नौकरियां छीन सकता है? इस पर बिल गेट्स ने अपनी राय साझा की है. उन्होंने कहा इन तीन नौकरियों के अलावा सभी की जाएंगी नौकरी.

AI पर बिल गेट्स ने क्या कहा? Image Credit: @Tv9

Bill Gates on AI and Jobs: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आगमन के बाद से लोगों के बीच एक नई बहस शुरू हो गई. बहस इस बात की कि क्या AI से लोगों की नौकरी खतरे में है. इसपर सभी की अपनी-अपनी राय है. अब दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल बिल गेट्स ने भी इस पर अपनी राय रखते हुए बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि अगले दस सालों में AI इतना एडवांस हो जाएगा कि इंसानों की जरूरत अधिकतर चीजों के लिए नहीं रहेगी.

इंसानों पर कम होगी निर्भरता 

एक शो के दौरान माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर गेट्स ने कहा था कि अधिकतर चीजों के लिए AI इंसानों की जगह ले सकती है. गेट्स के अलावा टेक की दुनिया के कई दूसरे दिग्गज भी इसका अनुमान लगा चुके हैं. गेट्स ने कहा, “आज भी कई जगहों पर विशेषज्ञ लोगों की कमी है. जैसे एक अच्छे डॉक्टर या एक बेहतरीन टीचर की. लेकिन AI की वजह से अलगे दशक में ये चीजें काफी आसान और मुफ्त भी हो जाएंगी.” गेट्स ने इसे ‘फ्री इंटेलिजेंस’ का युग कहा जहां एआई न केवल हर सेक्टर में एंट्री करेगा बल्कि उसे एक्सेस करना भी काफी आसान होगा. 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से हो रहा नुकसान

उनका कहना है कि इससे मेडिकल ट्रीटमेंट से लेकर ऑनलाइन एजुकेशन तक हर सेक्टर में क्रांति आ जाएगी. इससे इतर गेट्स ने कहा कि कोडिंग जैसी चीजों में एआई कोडर्स की जगह ले लेगा. OpenAI ने 2022 में ChatGPT लॉन्च किया है तब से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने हमारे सोचने और काम करने के तरीके को बदल दिया है.

किन नौकरियों पर नहीं पड़ेगा असर

गेट्स का मानना है कि AI बायोलॉजिस्ट की जगह नहीं ले पाएगी. यह बीमारियों की पहचान और DNA एनालिसिस में अहम टूल के तौर पर काम आ सकती है. उनका मानना है कि एआई में साइंटिफिक डिस्कवरीज के लिए जरूरी क्रिएटिविटी की कमी है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि एआई एनर्जी एक्सपर्ट की जगह भी नहीं ले पाएगी. एनर्जी से जुड़ा हुआ पूरा सेक्टर काफी कॉम्पलेक्स है जिसे पूरी तरह से ऑटोमैट नहीं किया जा सकता है.