Amazon-Flipkart पर बिक रहे नकली प्रोडक्ट! BIS ने मारा छापा, जब्त हुए हजारों सामान
BIS ने Amazon, Flipkart और Meesho जैसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के गोदामों में छापेमारी कर हजारों गैर-प्रमाणित प्रोडक्ट जब्त किए हैं. इनमें खिलौने, इलेक्ट्रॉनिक्स और स्टेनलेस स्टील बॉटल्स शामिल हैं. अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, तो जानिए ये जरूरी जानकारी ताकि नकली सामान खरीदने से बच सकें.

BIS Raids Amazon-Flipkart: भारत में नकली और गैर-मानक उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने बड़ा कदम उठाया है. Amazon और Flipkart जैसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के गोदामों में छापेमारी कर हजारों गैर-प्रमाणित (non-certified) उत्पाद जब्त किए गए हैं. सरकार के अनुसार, यह कार्रवाई उपभोक्ताओं को सुरक्षित और सर्टिफाइड प्रोडक्ट उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है.
किन शहरों में हुई छापेमारी?
कनज्यूमर अफेयर मिनिस्ट्री ने शुक्रवार यानी 16 मार्च को दिए अपने बयान में जानकारी दी कि BIS ने 7 मार्च को लखनऊ, गुरुग्राम और दिल्ली में ई-कॉमर्स वेयरहाउस पर छापेमारी की. लखनऊ में Amazon के गोदाम से 215 खिलौने और 24 हैंड ब्लेंडर जब्त किए गए, जो BIS प्रमाणन के बिना बेचे जा रहे थे. इसी तरह, फरवरी 2025 में गुरुग्राम स्थित Amazon वेयरहाउस पर छापे में 58 एल्यूमिनियम फॉयल, 34 मेटैलिक वाटर बॉटल, 25 खिलौने, 20 हैंड ब्लेंडर, 7 PVC केबल, 2 फूड मिक्सर और 1 स्पीकर जब्त किया गया.
Flipkart के गुरुग्राम स्थित वेयरहाउस (Instakart Services Pvt Ltd) में छापेमारी के दौरान 534 स्टेनलेस स्टील बॉटल, 134 खिलौने और 41 बिना सर्टिफिकेट के स्पीकर बरामद किए गए.
BIS की जांच में पाया गया कि गैर-प्रमाणित उत्पाद Techvision International Pvt Ltd द्वारा आपूर्ति किए जा रहे थे. इसके बाद दिल्ली में Techvision के दो वेयरहाउस पर छापेमारी की गई, जहां से 7,000 इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर, 4000 इलेक्ट्रिक फूड मिक्सर, 95 इलेक्ट्रिक रूम हीटर और 40 गैस स्टोव जब्त किए गए.इन जब्त प्रोडक्ट में Digismart, Activa, Inalsa, Cello Swift और Butterfly जैसे ब्रांड्स शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: 5 साल में Tata Motors ने दिया 699 फीसदी रिटर्न, अब 3 दिग्गजों ने लगाया दांव, जानें टारगेट प्राइस
BIS ने क्यों उठाया यह कदम?
BIS एक्ट, 2016 के तहत सभी उपभोक्ता उत्पादों को प्रमाणित होना जरूरी है. लेकिन Amazon, Flipkart, Meesho, Myntra और BigBasket जैसे प्लेटफॉर्म्स पर लगातार गैर-प्रमाणित उत्पाद बेचे जा रहे थे. इस कारण BIS ने सख्त कार्रवाई करते हुए कानूनी कदम उठाए हैं. मिनिस्ट्री का कहना है कि वह बाजार की निगरानी कर रहा है और उपभोक्ताओं को सुरक्षित व प्रमाणित उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.
Latest Stories

दुनिया चाहे जितना लगाए दम, इंडिया के बिना AI नहीं है सफल; PM मोदी ने बताया भारत क्यों है अहम

पोस्ट छोड़िए, अब फेसबुक देगा स्टोरिज के व्यूज पर भी पैसे; यहां समझे पूरा गणित

दिन में 16 बार देखती हैं सूर्योदय- सूर्यास्त, किया स्पेस वॉक और रिसर्च; ISS में ऐसे बीते सुनीता विलियम्स के 9 महीने
