Blinkit का कमाल! अब 10 मिनट में AC की भी होगी होम डिलीवरी
क्विक डिलीवरी सर्विस के हम सब कायल हो चुके हैं. हमें इसकी आदत हो गई है. हर सामान हमें अब जल्दी ही चाहिए. पहले खाने से लेकर दूसरी जरूरी चीजें 10 मिनट में मिला करती थी, अब ग्राहक एसी की डिलीवरी भी 10 मिनट में करा सकते हैं. Blinkit ने यह सर्विस शुरू कर दी है.

Blinkit offers AC in 10 minutes: पिछले कुछ समय से क्विक डिलीवरी सर्विस का प्रदान करने वाली कंपनियों का बोलबाला है. इसकी आदत अब लोगों में भी देखने को मिल रही है. उन्हें भी हर सामान जल्दी चाहिए. अब तक लोग खाने-पीने की चीजें घर बैठे मिनटों में मंगाते रहे हैं, लेकिन अब वह एयर कंडीशन (AC) भी कुछ ही मिनट में मंगा सकते हैं. गर्मी का मौसम आने वाला है. इसी बीच क्विक डिलीवरी कंपनी Blinkit ने शनिवार को ऐलान करते हुए दावा किया है प्लेटफॉर्म के जरिये अब ग्राहक एसी को मात्र 10 मिनट में अपने घर मंगा सकते हैं.
दिल्ली एनसीआर में शुरू हुई सर्विस
Blinkit के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि कंपनी ने इस सर्विस के लिए लॉयड इंडिया के साथ साझेदारी की है. ढींडसा ने पोस्ट में लिखा, “दिल्ली एनसीआर में डिलीवरी शुरू हो चुकी है.
जल्द ही यह सर्विस दूसरे शहरों में भी शुरू की जाएगी.” अपने पोस्ट में उन्होंने यह भी लिखा कि डिलीवरी के 24 घंटे के भीतर एसी का इंस्टॉलेशन भी उपलब्ध हो जाएगा. कंपनी की ओर से यह ऐलान ऐसे समय में किया गया जब इंडस्ट्री एक्सपर्ट ने इस साल एसी के डिमांड में 25 फीसदी से 30 फीसदी तक की बढ़त होने की उम्मीद जताई है.
दूसरी क्विक डिलीवरी कंपनियां भी हैं रेस में
ढींढसा ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि एसी को लेकर ग्राहकों में काफी रुचि देखी गई है. लेकिन क्विक कॉमर्स कंपनियों को हाई प्राइस प्रोडक्ट को संभालने के लिए काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा था कि हमने जनवरी में तय कर लिया था कि हम एसी नहीं बेच पाएंगे. लेकिन मार्च आते-आते लोग एक दिन में 15,000 बार एसी सर्च कर रहे थे.
मालूम हो कि क्विक डिलीवरी कंपनियों में से एक क्रोमा ने फरवरी में 30 से अधिक शहरों में एसी और कूलर के लिए सेम-डे डिलीवरी की सुविधा शुरू कर दी थी. वहीं अमेजन एसी और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट के लिए अगले दिन या 48 घंटे में डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध करता है. साथ ही वह कई बार फ्री इंस्टॉलेशन की सुविधा भी मुहैया कराता है.
Latest Stories

खरीदना है नया फोन? अप्रैल में इन स्मार्टफोन्स की होने वाली है एंट्री; Motorola के अलावा ये हैं शामिल

विंडोज में सेंध लगा रहे हैकर, माइक्रोसॉफ्ट की सलाह, पासर्वड ही हटा दो!

ई-कॉमर्स पर बेचते हैं प्रोडक्ट या करते हैं ऑनलाइन शॉपिंग तो हो जाएं सावधान, त्रिकोणीय फ्रॉड हाल करेगा बेहाल
