Blinkit अब Xiaomi और Nokia के फोन की भी करेगा डिलीवरी, 10 मिनट में पहुंचाएगा घर
Blinkit के सीईओ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर ऐलान किया कि ग्राहक अब Xiaomi और Nokia के मोबाइल फोन भी घर बैठे मंगा सकते हैं. हालांकि कंपनी, पहले से iPhone के फोन्स की डिलीवरी करती आई है.
Blinkit to Deliver Nokia and Xiaomi Mobile Phones: Zomato की स्वामित्व वाली क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट काफी तेजी से नए-नए सेक्टर में अपने पैर फैला रही है. उसी कड़ी में अब कंपनी के सीईओ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ऐलान किया है कि ग्राहक अब Xiaomi और Nokia के मोबाइल फोन भी घर बैठे मंगा सकते हैं. iPhone 16 सीरीज की लॉन्चिंग के बाद से कंपनी उसकी डिलीवरी कर रही है, अब ग्राहक शाओमी और नोकिया के मोबाइल फोन को भी ऑर्डर कर सकते हैं.
कंपनी ने इन ब्रांड्स के साथ की पार्टनर्शिप
Blinkit के सीईओ, अलबिंदर ढींढसा ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि उन्होंने अपने लिस्ट में दूसरे फोन और ब्रांड को जोड़ने की भी तैयारी कर रही है. कंपनी अब दिल्ली NCR के अलावा मुंबई और बेंगलुरु जैसे प्रमुख शहरों में भी इन मोबाइल फोन्स की डिलीवरी करेगी. अपने एक्स के पोस्ट में ढींढसा ने कहा, अब स्मार्टफोन और फीचर फोन सिर्फ 10 मिनट में डिलीवर करवाएं.
हमने दिल्ली एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु के कुछ हिस्सों में उनकी बेस्टसेलिंग रेंज डिलीवर करने के लिए Xiaomi और Nokia के साथ पार्टनरशिप की है. Redmi 13 5G, iPhone 16 और Nokia 105 पहले से ही प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं. ग्राहक इनमें से अधिकतर फोन्स पर नो-कॉस्ट ईएमआई का भी लाभ उठा सकते हैं. हम जल्द ही इस लिस्ट में और फोन और ब्रांड भी जोड़ेंगे.
लैपटॉप से एंबुलेंस तक की सर्विस
इससे पहले, 10 जनवरी को ढींढसा ने भारत के कई मेट्रो शहरों में लैपटॉप, मॉनिटर और प्रिंटर को डिलीवर करने की सर्विस शुरू करने का भी ऐलान किया था. वहीं 5 जनवरी को कंपनी के सीईओ ने 10 मिनट में एंबुलेंस सर्विस शुरू करने का भी ऐलान किया था. हालांकि ये सर्विस फिलहाल अपने शुरुआती स्टेज पर है.
कंपनी ने इसका पायलट प्रोजेक्ट गुरुग्राम में शुरू किया है. हालांकि आने वाले समय में कंपनी इस सर्विस को देश के कई दूसरे शहरों में भी शुरू करेगी. 10 मिनट में डिलीवर करने की रेस में ब्लिंकिट के अलावा दूसरी कंपनियां पहले से मौजूद हैं. इसमें स्विगी इंस्टामार्ट, बिगबास्केट का बीबी नॉउ और जेप्टो शामिल हैं.