पीयूष गोयल के AI और डीपफेक वाले बयान के समर्थन में आए अमन गुप्ता, कहा- उन्हें हमपर भरोसा है
कुछ दिन पहले दिल्ली में स्टार्टअप महाकुंभ 2025 का आयोजन हुआ था. उसमें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने स्टार्टअप कल्चर को लेकर अपनी राय सामने रखी थी. जिसकी खूब आलोचना भी हुई थी. अब बोट के फाउंडर अमन गुप्ता उनके समर्थन में आए हैं.
Aman Gupta and Piyush Goyal remark: कुछ रोज पहले, दिल्ली में आयोजित ‘स्टार्टअप महाकुंभ 2025’ में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भारत के स्टार्टअप कल्चर और इसमें निवेश करने वाले निवेशकों को लेकर काफी कुछ कहा था. उनके बयान के बाद इंडस्ट्री के कई नामी लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी थी. कइयों ने उनके बयान की आलोचना की थी वहीं कइयो ने उनके बात का समर्थन भी किया था.
अब समर्थन वाली सूची में हेडफोन स्पीकर बनाने वाली कंपनी बोट के को-फाउंडर अमन गुप्ता भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने गोयल के बयान पर सहमति जताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डीप टेक में दूसरे देशों के साथ कंपीट करने वाले विचार से सहमति जताई. कहा कि हमें जलवायु, गतिशीलता, इंफ्रा में गहराई तक जाने की जरूरत है.
क्या कहा अमन गुप्ता ने?
सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए अमन गुप्ता लिखते हैं, “चीन, अमेरिका या किसी और के साथ बेंचमार्किंग करना कमजोर नहीं है. यह एक स्मार्ट रणनीति है. हम पहले से ही दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम और सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख इकोनॉमिक हैं. लेकिन अगर हम नंबर 1 बनना चाहते हैं तो हमें AI, डीपफेक, जलवायु, गतिशीलता, इंफ्रा में भी गहराई से जाना होगा. हमें LLM और इनोवेशन स्टैक की जरूरत है जो वैश्विक मानकों पर कंपीट कर सकें. ऐसा करने के लिए हमें साइंटिफिक रिस्क, अधिक कैपिटल, फाउंडर पॉलिसी मेकर साझेदारी और लंबे समय की राष्ट्रीय विजन की जरूरत पड़ेगी.”
क्या कहा था गोयल ने?
स्टार्टअप महाकुंभ 2025 में अपनी टिप्पणी के दौरान गोयल ने भारतीय और चीनी बिजनेस को लेकर तीखी तुलना की थी. गोयल ने स्टार्टअप्स फाउंडर्स को अपने नजरिये को बदलने की सलाह दी थी. गोयल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “क्या हम डिलीवरी गर्ल और बॉय बनकर खुश हैं? फूड डिलीवरी ऐप बेरोजगार युवाओं को सस्ते श्रम में बदल रहे हैं ताकि अमीर लोग घर से बाहर निकले बिना अपना खाना प्राप्त कर सकें. अरबपतियों के बच्चे फैंसी आइसक्रीम और कुकीज बना रहे हैं और इसे स्टार्टअप कह रहे हैं.” उनके संबोधन से एक लाइन ‘दुकानदारी ही करनी है’ काफी वायरल हुआ था. इसपर भारतपे के पूर्व सीईओ अश्नीर ग्रोवर और जेप्टो के फाउंडर ने भी अपनी राय जाहिर की थी.