कुणाल कामरा की बढ़ी मुश्किल! BookMyShow ने कलाकारों की सूची से हटाया नाम, डिलीट की हिस्ट्री

कॉमेडियन कुणाल कामरा का नाम पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है. हर रोज उनकी कथित तौर पर आपत्तिजनक बयान को लेकर नए एक्शन सामने आ रहे हैं. हाल में अब टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म 'बुकमायशो' ने भी कुणाल कामरा को लेकर बड़ा कदम उठाया है.

कुणाल कामरा Image Credit: @Money9live

BookMyShow Deletes Kunal Kamra’s History: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. हाल में कामरा के कथित रूप से आपत्ति वाले बयान के बाद अब उनके शो की पूरी हिस्ट्री को टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म  ‘BookMyShow’ वेबसाइट से डिलीट कर दी गई है. वेबसाइट ने यह कदम शिवसेना की ओर से आ रही लगातार धमकियों के बीच उठाई है. ‘गद्दार’ वाले बयान से गुस्साई शिवसेना ने दावा किया है कि बुकमायशो ने कुणाल कामरा का नाम कलाकारों की सूची और टिकटिंग प्लेटफार्म से हटा दिया गया है. इसके बाद शिवसेना नेता ने इसके लिए ऑनलाइन टिकट बिक्री प्लेटफॉर्म के सीईओ का धन्यवाद जताया.

क्या है इसके मायने?

बुक माय शो की ओर से उठाए गए इस कदम के बाद कॉमेडियन कुणाल कामरा के आने वाले शो से जुड़े कोई भी अपडेट प्लेटफॉर्म पर नहीं आएगा. इसके अलावा, उनके शो से जुड़ी हिस्ट्री को भी प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है. टिकटिंग प्लेटफार्म ने कलाकारों की सूची से कुणाल के नाम को हटा दिया है. मालूम हो कि शिवसेना युवा महासचिव राहुल कनाल ने बुक माय शो के सीईओ को पत्र लिखकर ऐसा करने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया.

उन्होंने लिखा, “मैं आपकी टीम को लगातार समर्थन देने के लिए अपनी ईमानदारी से आभार व्यक्त करने के लिए लिख रहा हूं ताकि उक्त कलाकार को आपकी बिक्री और प्रचार लिस्ट से बाहर निकाला जा सके. यहां तक कि उसे बुक माय शो सर्च हिस्ट्री से भी बाहर निकालने के लिए धन्यवाद. शांति बनाए रखने और साथ ही हमारी भावनाओं का सम्मान करने में आपका भरोसा अहम रहा है.”

क्या है पूरा मामला?

दरअसल कुछ दिन पहले कॉमेडियन कुणाल कामरा ने मुंबई के द हैबिटेट में एक स्टैंड अप शो के दौरान कथित तौर पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर कुछ आपत्तिजनक बातें की थी. कुणाल के शो के बाद शिवसेना के कार्यकर्ता सहित कई नेताओं ने उनकी बात पर आपत्ति जताई थी. वहीं कुछ शिवसेना कार्यकर्ताओं ने स्टूडियो में जाकर तोड़फोड़ भी किया जहां कुणाल ने परफॉर्म किया था. हालांकि बाद में शिवसेना कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं कुणाल के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज किया गया.