Starlink नहीं BSNL 5G चलाओ, हो गई है बड़ी तैयारी!

अगर आप भी BSNL 4G और BSNL 5G नेटवर्क का इंतजार कर रहे हैं तो आपके ल‍िए एक बड़ा अपडेट है. सरकार ने BSNL 5G लाने के ल‍िए 13,000 करोड़ रुपए की रकम जुटाई है. साथ ही 5G नेटवर्क गियर के लिए विदेशी वेंडर्स से बातचीत की भी खबर है. इसके साथ ही BSNL ने Polycab India LTD से भी नया एग्रीमेंट क‍िया है. वैसे आपको बता दें कि कंपनी का 4G नेटवर्क देश के कई हिस्सों में लागू हो गया है लेकिन कई हिस्से इस सर्विस से अभी भी अछूते हैं. कंपनी 4G को मजबूत करने के साथ साथ 5G सर्विस को भी लाने की कोशिश में पूरी तरह से जुटी हुई है. तो अगर आप भी BSNL के 4G और 5G का इंतजार कर रहे हैं तो हमारे साथ Money9 के इस वीड‍ियो में लास्‍ट तक बने रह‍िएगा क्‍योंक‍ि इसमें नेटवर्क की शुरुआत को लेकर आपको कई अहम जानकार‍ियां मिलने वाली हैं….