BSNL की चमकेगी किस्मत, 61,000 करोड़ रुपये का मिला 5G स्पेक्ट्रम
BSNL 5G: इस वित्तीय बढ़ावा से BSNL को नई जेनरेशन की टेलीकॉम सर्विस को जल्द से जल्द शुरू करने में मदद मिलेगी. इस साल की शुरुआत में फरवरी में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली कैबिनेट ने BSNL को इसके 4जी विस्तार के लिए 6,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त फंडिंग सहायता के लिए अपनी मंजूरी दी थी.

BSNL 5G: टेलीकॉम विभाग ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) को 61,000 करोड़ रुपये का 5G स्पेक्ट्रम दिया है. यह वित्तीय सहायता सरकारी टेलीकॉम कंपनी के भाग्य को बदलने में मदद कर सकती है. इस वित्तीय बढ़ावा से BSNL को नई जेनरेशन की टेलीकॉम सर्विस को जल्द से जल्द शुरू करने में मदद मिलेगी. पिछले साल दिसंबर में केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया था कि BSNL वित्तीय सुधार की राह पर है, उन्होंने कहा कि टेलीकॉम फर्म 2025 के मध्य से 5G लॉन्च की ओर बढ़ेगी.
प्रीमियम बैंड में स्पेक्ट्रम
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, 61,000 करोड़ रुपये के नए आवंटन के साथ, सरकारी कंपनी BSNL के पास अब 5G के लिए 700 मेगाहर्ट्ज और 3300 मेगाहर्ट्ज (मिड-बैंड) जैसे प्रीमियम बैंड में स्पेक्ट्रम हैं. इसके अलावा, भारत संचार निगम लिमिटेड चुनिंदा शहरों में अपनी 5G नेटवर्क सेवाएं शुरू करने की योजना बना रही है.
दिल्ली से हो सकती है शुरुआत
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि BSNL की 5G सर्विस पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुरू की जा सकती हैं और बाद में देश के बाकी हिस्सों में विस्तारित की जा सकती हैं. हाल ही में संचार राज्य मंत्री पेम्मासानी चंद्रशेखर ने जानकारी दी कि क्या BSNL और MTNL 5G से लैस हैं. मंत्री ने कहा कि सरकार ने 5G सेवाएं प्रदान करने के लिए BSNL को 700 मेगाहर्ट्ज, 3300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज में स्पेक्ट्रम रिजर्व किया है.
उन्होंने कहा कि BSNL ने दिल्ली और मुंबई सहित पूरे भारत में तैनाती के लिए 1 लाख स्वदेशी रूप से विकसित 4G साइटों के लिए खरीद ऑर्डर दिया है. 4G उपकरणों की सप्लाई सितंबर 2023 से शुरू हो गई है और 8 मार्च 2025 तक कुल 83,993 4G साइटें स्थापित की जा चुकी हैं और 74,521 साइटें ऑन-एयर हैं. उपकरण 5जी में अपग्रेड करने योग्य हैं.
3.22 लाख करोड़ रुपये का निवेश
इस साल की शुरुआत में फरवरी में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली कैबिनेट ने BSNL को इसके 4जी विस्तार के लिए 6,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त फंडिंग सहायता के लिए अपनी मंजूरी दी थी. इस पैसे का इस्तेमाल BSNL और MTNL द्वारा नियोजित कैपिटल एक्सपेंडिचर कमी को पूरा करने के लिए किया जाएगा. अब तक सरकार ने 2019 से तीन रिवाइवल पैकेजों के हिस्से के रूप में BSNL और MTNL में लगभग 3.22 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है.
टाटा कंपनी BSNL उपकरण डील
टाटा समूह के तेजस नेटवर्क को BSNL के लिए 4G/5G RAN उपकरण और IP/MPLS राउटर की सप्लाई के लिए जाना जाता है. Q3 FY25 में तेजस नेटवर्क ने 27,000 साइटों के लिए उपकरण वितरित किए, जिससे बीएसएनएल के 4G/5G नेटवर्क में इसकी कुल तैनाती 86,000 से अधिक हो गई.
यह भी पढ़ें: क्या अब नहीं लौटेंगे Tata Motors के अच्छे दिन? टैरिफ के झोंके में टूटकर बिखरा शेयर
Latest Stories

कुणाल कामरा की बढ़ी मुश्किल! BookMyShow ने कलाकारों की सूची से हटाया नाम, डिलीट की हिस्ट्री

Google Gemini में आने वाले हैं कई फीचर्स, अब रियल टाइम में होगा काम; प्रोडक्ट देख बता देगा पूरा इतिहास!

Paytm ने दुकानदारों को दिया बड़ा तोहफा, लॉन्च किया महाकुंभ डिवाइस; पेमेंट की मिलेगी डिजिटल स्क्रीन पर जानकारी
