BSNL ने शुरू की फ्री Intranet सर्विस, पुदुचेरी पहला राज्य, यूपी-बिहार में जल्द
BSNL ने पुदुचेरी में तीन नई सेवाएं लॉन्च किया है जिसमें Intranet TV (BiTV), Wi-Fi Roaming और Intranet Fiber-Based TV (IFTV) शामिल है. कंपनी जल्द ही इन सेवाओं को देशभर में शुरू करने का प्लान कर रही है.
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने सोमवार को पुदुचेरी में अपने ग्राहकों को तोहफा देते हुए डिजिटल और मनोरंजन सेवाओं से जुड़ी तीन नई सेवाएं शुरू की है. इन सेवाओं का लाभ पुदुचेरी के लोग मुफ्त में उठा सकेंगे. कंपनी ने जो तीन सेवाएं शुरू की हैं, उनमें Intranet TV for Mobile, Wi-Fi Roaming Service और Intranet Fiber-Based TV Service शामिल हैं. आइए, इन सेवाओं के बारे में विस्तार से जानें.
Intranet TV (BiTV) for Mobile
BSNL ने OTTplay के साथ पार्टनरशिप में BiTV सेवा लॉन्च की, जिससे पुदुचेरी के मोबाइल ग्राहक 300+ लाइव टीवी चैनलों, प्रीमियम कंटेंट और विभिन्न भाषाओं में फिल्मों, वेब सीरीज और डॉक्यूमेंट्री का मुफ्त में आनंद ले सकेंगे.
- यह सेवा मोबाइल इंट्रानेट पर आधारित है.
- इसे PRBT सिस्टम का नया विकल्प बताया जा रहा है.
- कंपनी का प्लान है कि जनवरी 2025 तक यह सेवा उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में भी शुरू की जाएगी और इसके बाद पूरे देश में उपलब्ध कराई जाएगी.
Wi-Fi Roaming सुविधा
BSNL ने मंडपट्टू गांव को Wi-Fi Roaming सुविधा के तहत देश का दूसरा पूरी तरह Wi-Fi कवर गांव बना दिया है.
- BSNL FTTH (Fiber-to-the-Home) ग्राहक अपने होम डेटा प्लान का इस्तेमाल BSNL Wi-Fi Hotspot या किसी भी FTTH कनेक्शन पर कर सकते हैं.
- एक बार रजिस्ट्रेशन के बाद, BSNL मोबाइल यूजर तेज डाउनलोड और होम FTTH कनेक्शन तक आसानी से पहुंच सकते हैं.
- Non-BSNL यूजर भी UPI पेमेंट के जरिए इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.
Intranet Fiber-Based TV (IFTV)
BSNL ने पुदुचेरी के FTTH ग्राहकों के लिए IFTV सेवा शुरू की है.
- इसमें 500+ लाइव टीवी चैनलों की उच्च गुणवत्ता वाली स्ट्रीमिंग मुफ्त में उपलब्ध है।
- यह सेवा BSNL के FTTH इंफ्रास्ट्रक्चर पर आधारित है।
- ग्राहक इसे आसानी से ऑप्ट-इन प्रक्रिया के जरिए एक्टिवेट कर सकते हैं.