BSNL ने शुरू की फ्री Intranet सर्विस, पुदुचेरी पहला राज्य, यूपी-बिहार में जल्द

BSNL ने पुदुचेरी में तीन नई सेवाएं लॉन्च किया है जिसमें Intranet TV (BiTV), Wi-Fi Roaming और Intranet Fiber-Based TV (IFTV) शामिल है. कंपनी जल्द ही इन सेवाओं को देशभर में शुरू करने का प्लान कर रही है.

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने सोमवार को पुदुचेरी में अपने ग्राहकों को तोहफा देते हुए डिजिटल और मनोरंजन सेवाओं से जुड़ी तीन नई सेवाएं शुरू की है. इन सेवाओं का लाभ पुदुचेरी के लोग मुफ्त में उठा सकेंगे. कंपनी ने जो तीन सेवाएं शुरू की हैं, उनमें Intranet TV for Mobile, Wi-Fi Roaming Service और Intranet Fiber-Based TV Service शामिल हैं. आइए, इन सेवाओं के बारे में विस्तार से जानें.

Intranet TV (BiTV) for Mobile

BSNL ने OTTplay के साथ पार्टनरशिप में BiTV सेवा लॉन्च की, जिससे पुदुचेरी के मोबाइल ग्राहक 300+ लाइव टीवी चैनलों, प्रीमियम कंटेंट और विभिन्न भाषाओं में फिल्मों, वेब सीरीज और डॉक्यूमेंट्री का मुफ्त में आनंद ले सकेंगे.

Wi-Fi Roaming सुविधा

BSNL ने मंडपट्टू गांव को Wi-Fi Roaming सुविधा के तहत देश का दूसरा पूरी तरह Wi-Fi कवर गांव बना दिया है.

Intranet Fiber-Based TV (IFTV)

BSNL ने पुदुचेरी के FTTH ग्राहकों के लिए IFTV सेवा शुरू की है.