BSNL provides significant relief, new affordable plans offer 160 days of free calls, 2GB daily data

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने नए रिचार्ज प्लान के फायदे साझा किए हैं. कंपनी ने अपने आधिकारिक एक्स (Twitter) हैंडल पर इस प्लान की जानकारी दी है. BSNL ने पोस्ट में बताया, “अब बातें, डेटा और वैलिडिटी की कोई टेंशन नहीं! 160 दिनों तक बिना रुके कनेक्टेड रहें. इस प्लान की खासियत यह है कि इसमें असीमित वॉयस कॉलिंग, हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा और 100 SMS प्रति दिन की सुविधा दी जा रही है. यह सब सिर्फ 997 रुपये में उपलब्ध है. यह ऑफर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है, जो लंबी वैधता और बेहतरीन इंटरनेट सुविधा की तलाश में हैं. BSNL के इस शानदार रिचार्ज प्लान की पूरी जानकारी और फायदे जानने के लिए कंपनी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उपलब्ध वीडियो देखें. यह प्लान ग्राहकों को किफायती दरों पर बेहतर सेवा देने के उद्देश्य से लॉन्च किया गया है. BSNL ने इस प्लान को IPL सीजन को देखते हुए पेश किया है। कंपनी के इस नए प्लान ने करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों को बड़ी राहत दी है। मोबाइल डेटा लवर्स को इस रिचार्ज प्लान में कई तरह के फायदे दिए जा रहे हैं.