जिओ, एयरटेल की बढ़ने वाली है मुसीबत? BSNL इस तारीख से करेगा 5जी सर्विस की शुरुआत
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अगले साल मई तक एक लाख बेस स्टेशनों के माध्यम से स्वदेशी रूप से विकसित 4G सर्विस की शुरुआत हो जाएगी. उसके बाद ही जून, 2025 तक 5G सर्विस पर भी स्विच किया जा सकेगा.
BSNL की 5G सर्विस की शुरुआत को लेकर केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अहम बात कही. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगले साल मई तक एक लाख बेस स्टेशनों के माध्यम से स्वदेशी रूप से विकसित 4G सर्विस की शुरुआत हो जाएगी. उसके बाद ही जून, 2025 तक 5G सर्विस पर भी स्विच किया जा सकेगा.
6G नेटर्वक में भारत करेगा दुनिया का नेतृत्व
यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम में बातचीत के दौरान सिंधिया ने कहा कि भारत ने 4G सर्विस के मामले में दुनिया को फॉलो किया था. 5G के मामले में दुनिया के साथ चल रहा है लेकिन 6G सर्विस के लिए भारत, दुनिया का नेतृत्व करेगा. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बात को लेकर बिल्कुल स्पष्ट हैं कि सरकारी कंपनी किसी और के उपकरण का इस्तेमाल नहीं करेगी.
जून 2025 तक 5G में स्विच हो जाएगा
सिंधिया ने कहा, “हमारे पास अब एक कोर और रेडियो नेटवर्क है जो पूरी तरह फंक्शनल है. हमने अगले साल अप्रैल-मई तक 1 लाख साइटों की योजना बनाई है इससे इतर हमने कल तक 38,300 साइटें शुरू भी कर दी है. हम अपना 4G नेटवर्क शुरू करने जा रहे हैं जो जून 2025 तक 5जी पर स्विच हो जाएगा. ऐसा करने वाले हम दुनिया के छठवें देश बन जाएंगे.”
भारत ने सबसे तेज किया था 5G रोल आउट
सिंधिया ने कहा कि भारत ने 22 महीने में 4.5 लाख टावर लगाकर दुनिया का सबसे तेज 5G रोल आउट किया है. इससे देश की 80 फीसदी आबादी को नेटवर्क कवरेज मिला है. सिंधिया ने कहा कि भारतीय दूरसंचार क्षेत्र में पूरी तरह से बदलाव आया है और ब्रॉडबैंड कनेक्शन की संख्या 10 साल पहले जहां 60 मिलियन थी वह कई गुना बढ़कर 940 मिलियन हो गई है.
टेलीकॉम चार्जेस में आई 90 फीसदी की गिरावट
सिंधिया ने 10 सालों के दौरान टेलीकॉम चार्जेस में आई तमाम तरह की गिरावट पर भी बात कही. उन्होंने कहा, “10 साल पहले वॉयस कॉल की कीमत 50 पैसे थी जो आज तीन पैसे हो गई है. वॉयस कॉल की कीमत में 96 फीसदी की गिरावट आई है. अगर आप एक जीबी डेटा की कीमत देखें तो 10 साल पहले यह 289 रुपये थी जो मोटे तौर पर साढ़े तीन डॉलर है, वो आज लगभग 12 सेंट है.”