चालू हो गया BSNL का 5G, जानिए कहां से शुरू हुई सर्विस!
एक दौर में देश में मोबाइल क्रांति का ध्वजवाहक बना भारत संचार निगम लिमिटेड कर्ज, लाल फीताशाही और कुप्रबंधन के चलते इतनी दयनीय हालत में चला गया कि सरकार को कई साल तक इसके लिए कोई खरीदार नहीं मिला. आखिर में सरकार ने इसे बेचने की जगह रिवाइव करने का फैसला किया. इसी सिलसिले में बीएसएनल 5जी और 4जी नेटवर्क बढ़ा रहा है. जो लोग BSNL के 5G का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी है क्योंकि BSNL आने वाले महीनों में कई शहरों में 5G की शुरुआत करने जा रही है और दिल्ली से इसकी शुरुआत भी हो चुकी है. इसकी जानकारी खुद BSNL के CMD रॉबर्ट जे रवि ने दी है. खास बात ये है कि BSNL के 5G के रिचार्ज Jio, Airtel और Vodafone Idea जैसी कंपनी के मुकाबले कम रहने वाले हैं. तो चलिए इस वीडियो में आपको डिटेल में बताते हैं कि 5G को लेकर BSNL की क्या प्लानिंग है और कब से ये सर्विस आपको मिलनी शुरू हो जाएगी….