iOS 18 अपडेट के बाद iPhone की परफॉर्मेंस पर उठे सवाल? CCPA ने Apple से मांगा जवाब

Apple ने पिछले दिनों अपने ऑपरेटिंग सिस्टम iOS को अपडेट किया है. तमाम यूजर्स की शिकायत है कि iOS 18 सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद उनके iPhone की परफॉर्मेंस खराब हो गई है. बड़ी संख्या में उठ रहे सवालों गौर करते हुए CCPA ने Apple को नोटिस जारी जवाब मांगा है.

iOS 18.2 का आया अपडेट Image Credit: @Tv9

iPhone iOS 18 अपडेट से जुड़े परफॉर्मेंस इश्यूज को लेकर सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) ने एक Apple को एक नोटिस जारी किया है. केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रल्हाद जोशी ने इसकी जानकारी दी. Apple ने पिछले वर्ष सितंबर में iPhone 16 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने के साथ ही अपने ऑपरेटिंग सिस्टम (iOS) का लेटेस्ट अपडेट भी जारी किया. तमाम iPhone यूजर्स की शिकायत है कि iOS 18 सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद उनके फोन की परफॉर्मेंश खराब हो गई है.

उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन पर iPhone में iOS 18 सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद परफॉर्मेंस इश्यूज आने की शिकायतें मिलीं. इन शिकायतों पर गौर करते हुए CCPA ने Apple से जवाब मांगा है. एक्स पोस्ट में जोशी ने कहा, “iOS18+ सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद iPhone में परफॉर्मेंस रिलेटेड समस्याओं के बारे में राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन पर शिकायतें मिलने के बाद, विभाग ने इन शिकायतों की जांच करने के बाद सीसीपीए के जरिये Apple को नोटिस जारी कर मामले पर जवाब मांगा है.”

कब रिलीज हुआ IOS

Apple ने अपने iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट का ऐलान 10 जून, 2024 को वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) में घोषित किया. इसके बाद 16 सितंबर, 2024 को इसे रोल आउट करना शुरू किया गया. अब तक Apple इस ओएस वर्जन के पांच अपडेट रिलीज कर चुका है. फिलहाल, सबसे लेटेस्ट अपडेट iOS 18.2.1 इसी महीने 6 जनवरी को रिलीज किया गया.

क्या इश्यू फेस कर रहे यूजर

Apple की वेबसाइट पर इसके कम्युनिटी डिस्कसन सेक्शन में तमाम यूजर iOS 18 अपडेट के बाद परफॉर्मेंस से जुड़े इश्यूज सामने आने की बात कर रहे हैं. iOS 18 अपडेट को लेकर बने एक डिस्कसन थ्रेड पर Mis73 नाम के ऑथर ने IOS 18 अपडेट के बाद बैटरी बहुत जल्दी ड्रेन होने की समस्या को उठाया. यूजर का कहना है, जैसे ही उन्होंने यह अपडेट किया, उसके बाद से iPhone की बैटरी बहुत तेजी से खत्म होने लगी है. उनके इस इस पोस्ट पर 5,843 लोगों ने कहा कि वे भी इस तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं.

लैगिंग का इश्यू

बैटरी के अलावा बहुत सारे यूजर फोन के लैग करने की शिकायत भी कर रहे हैं. Apple के कम्युनिटी पेज पर ही लैगिंग से जुड़े भी कई पोस्ट हैं, जिनमें हजारों की तादाद में iPhone यूजर ने इस बात की शिकायत की है कि iOS 18 अपडेट किए जाने के बाद कई एप को यूज करने पर लैगिंग का इश्यू आ रहा है.