iPhone और Android पर अलग-अलग किराये पर घिरे Ola, Uber; सरकार ने जारी किया नोटिस

लंबे समय से ओला और उबर पर प्राइस डिफरेंस का आरोप लगता रहा है. कई ग्राहकों ने समय-समय पर इन आरोपों का उदाहरण भी दिया है. अब सरकार ने इन कैब एग्रीगेटर के खिलाफ नोटिस जारी कर दी है. जानें क्या है पूरा मामला.

ओला और उबर को सरकार ने जारी की नोटिस Image Credit: @Tv9

Government on Online Cab Price Difference Case: ऑनलाइन कैब सर्विस की सेवा देने वाली कंपनियों की मुश्किलों सरकार ने बढ़ा दी है. दरअसल कंज्यूमर मामलों के विभाग ने ग्राहकों की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले प्रमुख कैब एग्रीगेटर्स Ola और Uber के खिलाफ कार्रवाई की है. इन प्लेटफॉर्म पर यूजर्स ने बड़े स्तर पर प्राइस डिफरेंस का आरोप लगाया है. उन्हीं तमाम शिकायतों के आधार पर विभाग ने यह कदम उठाया है.

केंद्रीय कंज्यूमर, फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन और रिन्यूएबल एनर्जी के मंत्रालय प्रह्लाद जोशी ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इसकी जानकारी दी. प्रह्लाद जोशी ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, “मोबाइल के अलग-अलग मॉडलों (iPhone/Android) के आधार पर प्राइस डिफरेंस का मामला सामने आया है. CCPA के जरिये डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स ने ओला और उबर जैसे कैब एग्रीगेटर्स के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए उनसे जवाब मांगी है.”

प्रह्लाद जोशी का एक्स (X) पोस्ट

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया साइट्स पर कई लोगों ने इन एप्लीकेशन को लेकर शिकायत दर्ज की. उनके अनुसार, ऑनलाइन कैब एग्रीगेटर्स, यूजर के मोबाइल फोन मॉडल के आधार पर किराये को कम और ज्यादा करते हैं. यानी जो ग्राहक अपने iPhone से कैब बुक कर रहा है, उसके स्क्रीन पर अधिक किराया दिखता है वहीं जो ग्राहक अपने एंड्रॉयड फोन से सर्विस बुक कर रहा है उसके स्क्रीन पर कम किराया दिख रहा है. लोगों ने सबूत के तौर पर इस डिफरेंस का स्क्रीनशॉट पर भी शेयर किया था जिसमें एक ही जगह से एक ही समय में एक ही डेस्टिनेशन के लिए बुक करने वाले कैब के किराए में भिन्नता दिख रही थी.

कुछ समय पहले सुधीर नाम के एक युवक ने एक्स पर यह फोटो शेयर किया था. फोटो में प्राइस डिफरेंस साफतौर पर दिख रहा है. (फोटो क्रेडिट: @xcom/@seriousfunnyguy)

ऑनलाइन क्विक डिलीवरी वेबसाइट पर भी आरोप

कैब के अलावा ऑनलाइन क्विक डिलीवरी सेगमेंट वाले एप्लीकेशन को लेकर भी प्राइस डिफरेंस का आरोर किया जाता रहा है. कुछ दिन पहले एक महिला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो में महिला ने Zepto से एक ही लोकेशन पर एक ही सामान की डिलीवरी कराना चाही. उसके एक हाथ में आईफोन वहीं दूसरे हाथ में एंड्रॉयड था. दोनों के प्राइस में काफी अंतर दिख रहा था. यह वीडियो खूब वायरल हुई थी.

Zepto पर भी प्राइस डिफरेंस का आरोप लगा है. इंस्टाग्राम पर महिला ने वीडियो भी पोस्ट किया था. (फोटो क्रेडिट: @Instagram/@pc_pooja.chhabda)

मॉडल के अलावा कई यूजर्स ने फोन के बैटरी लेवल के आधार पर भी फेयर में बदलाव करने का आरोप लगाया था. इन आरोपों से जुड़े मामलों को आप यहां पढ़ सकते हैं-

यहां पढ़ें, इससे जुड़ी पिछली खबरें

बैटरी के आधार पर अलग किराया- ‘बैटरी कम, तो किराया अधिक’ इस आधार पर भी बढ़ता-घटता है Uber का किराया! आया नया मामला
जेप्टो पर अलग किराया- Android पर 65 रुपये लेकिन iPhone पर 146 रुपये! प्राइस डिफ्रेंस का मामला फिर आया सामने
इसको लेकर सर्वे भी किया गया- ऑनलाइन Cab App के लिए iOS यूजर अमीर और Android वाले गरीब? इस सर्वे ने खोल दी पोल
किराया से जुड़ा दूसरा पोस्ट हुआ था वायरल- iPhone पर महंगा, Android पर सस्ता! किराये में दिखा फर्क, वायरल हुआ पोस्ट; अब कंपनी ने बताई वजह