कंप्यूटर पर WhatsApp चलाने वाले हो जाएं सावधान, एक गलती से पूरा सिस्टम हो सकता है हैक
अगर आप भी Windows पर WhatsApp Desktop का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. भारत सरकार की एक प्रमुख साइबर सुरक्षा एजेंसी ने यूजर्स को हाई रिस्क अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट के पीछे क्या कारण है और इससे कैसे बचें, जानिए आगे.
WhatsApp Alert: अगर आप Windows सिस्टम पर WhatsApp Desktop इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In ने WhatsApp Desktop यूजर्स के लिए एक हाई-सेवेरिटी अलर्ट जारी किया है. एजेंसी ने चेताया है कि एक खतरनाक साइबर भेद्यता (vulnerability) के चलते हैकर्स आपके सिस्टम को पूरी तरह कंट्रोल में ले सकते हैं या आपकी संवेदनशील जानकारी चुरा सकते हैं.
कौन-कौन से डिवाइसेज पर है खतरा?
CERT-In के मुताबिक, यह खतरा उन सभी यूजर्स पर मंडरा रहा है जो WhatsApp Desktop for Windows के 2.2450.6 से पहले के वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह खामी MIME टाइप और फाइल एक्सटेंशन के बीच गलत कॉन्फिगरेशन के वजह से पैदा हुई है, जिससे WhatsApp अटैचमेंट्स को सही ढंग से हैंडल नहीं कर पाता.
यह भी पढ़ें: अलीगढ़ के सास-दामाद ने कर दी ये बड़ी गलती, पुलिस ने इस टेक्नोलॉजी से ऐसे कर लिया ट्रैक
क्या हो सकता है नुकसान?
- डेटा चोरी: अगर आप किसी संदिग्ध फाइल को WhatsApp के जरिए खोलते हैं तो हैकर आपके सिस्टम तक पहुंच सकता है.
- स्पूफिंग अटैक: यूजर को भ्रमित करके गलत जानकारी देने या दिखाने की संभावना.
- पूरे सिस्टम पर कब्जा: यह खामी हैकर को सिस्टम पर पूरा नियंत्रण देने में सक्षम है.
क्या करें बचाव के लिए?
सरकार की सलाह है कि यूजर्स तुरंत WhatsApp Desktop को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें. इससे यह खतरा खत्म हो जाएगा और आपका सिस्टम सुरक्षित रहेगा. आपको अपने लैपटॉप, फोन और किसी भी स्मार्ट डिवाइस को लगातार अपडेट करते रहना चाहिए. डिजिटल युग में हर नया अपडेट सिर्फ फीचर नहीं, सुरक्षा की एक नई परत भी लाता है.
यह भी पढ़ें: पेट्रोल पंप पर कार्ड से कर रहे हैं पेमेंट और बार-बार गलत बता रहा है पासवर्ड, हो जाएं अलर्ट; ठगी का नया तरीका