अब क्रेडिट कार्ड के खर्चे को AI करेगा मैनेज, CheQ ने लॉन्च किया ‘CheQ Wisor’
CheQ का कहना है कि नया टूल जिसका नाम 'CheQ Wisor' है, लाखों भारतीयों के क्रेडिट कार्ड इंटरएक्शन, पर्सनलाइज्ड इनसाइट और मैक्सिमाइज रिवार्ड के अनुभव को बेहतर करता है. इसको लेकर कंपनी के मालिक ने भी कई जानकारियां दी है. जानें क्या है ये नया टूल.
CheQ launches CheQ Wisor for Credit Card: तकनीकी स्तर पर हर रोज हम बेहतर कर रहे हैं. AI हमारे लिए नया टूल उभर रहा है. धीरे-धीरे इसका इस्तेमाल भी लोग कर रहे हैं. उसी कड़ी में अब क्रेडिट कार्ड से जुड़े सर्विस को भी एआई टूल की ओर से मैनेज किया जाएगा. दरअसल CheQ जो कि क्रेडिट कार्ड मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म है, उसने नए यूनिट की शुरुआत की है जिसका नाम CheQ Wisor है. कंपनी का दावा है कि यह टूल ग्राहकों के क्रेडिट कार्ड को मैनेज करने के लिए डिजाइन किया गया है.
AI ड्रिवेन कार्ड एक्सपर्ट टूल
कंपनी की शुरुआत, फ्लिपकार्ट के पूर्व कार्यकारी आदित्य सोनी ने की थी. उन्होंने हाल ही में एआई ड्रिवेन क्रेडिट कार्ड एक्सपर्ट को लॉन्च किया है. कंपनी का कहना है कि नया टूल लाखों भारतीयों के क्रेडिट कार्ड इंटरएक्शन, पर्सनलाइज्ड इनसाइट और मैक्सिमाइज रिवार्ड के अनुभव को बेहतर करता है.
बदलेगा क्रेडिट कार्ड मैनेजमेंट का स्वरूप!
इसको लेकर कंपनी के फाउंडर आदित्य सोनी ने भी बयान दिया है. उन्होंने कहा, क्रेडिट कार्ड को लेकर लोगों के इंटरएक्शन करने के तरीके को हम बदलना चाहते हैं. इस कड़ी में हमने ग्राहकों का बैंक के वेबसाइट पर जाना, ट्विटर पर शिकायतों के थ्रेड बनाना और अपने खर्च को एनालाइज करने की मुश्किल को खत्म करने की कोशिश की है. ये सारे काम Wisor आपके लिए करेगा. आगे चलकर इसमें और भी नए इनोवेशन को शामिल किया जाएगा.
बढ़ता यूजर बेस
पिछले दो सालों में CheQ ने क्रेडिट कार्ड पेमेंट में 4 बिलियन डॉलर से अधिक का भुगतान किया है. साथ ही पूरे भारत में 30 लाख से अधिक ग्राहकों को सर्विस प्रदान की है. Wisor वर्तमान में CheQ प्लेटफॉर्म पर बीटा यूजर्स के लिए मौजूद है. इसे 10,000 बीटा यूजर्स के लिए शुरू किया जा रहा है जिससे उन्हें क्रेडिट कार्ड मैनेजमेंट में अच्छा एक्सपीरिएंस मिलेगा.