UPI की बादशाहत को खतरा! ना फोन, ना कार्ड- हाथ दिखा कर हो रहा पेमेंट; चीन की नई टेक्नोलॉजी ने मचाया बवाल
China एक नई टेक्नोलॉजी ले आया है जिसमें हथेली को स्कैन करके पेमेंट किया जा सकता है. ये टेक्नोलॉजी WeChat की है जो मई 2023 में शुरू हुई थी. अब कई जगह इसका इस्तेमाल हो रहा है. चलिए जानते हैं कौन सी है ये टेक्नोलॉजी

Palm Scan Payment: अपना हाथ स्कैन करें और पेमेंट हो जाएगा. बिलकुल, ऐसी टेक्नोलॉजी मार्केट में आ गई है. लेकिन चीन में. चीन लगातार टेक के मामाले में तेजी से तरक्की कर रहा है फिर AI हो या कोई रोबोटिक टेक्नोलॉजी. अब चीन ने फिर एक हैरान करने वाली टेक्नोलॉजी बना ली है. इसमें हथेली को स्कैन करने से पेमेंट हो जाता है. चीन का ऐसा एक वीडियो है जो वायरल हो रहा है. हालांकि ऐसी तकनीक अमेरिका के पास भी है लेकिन चीन की इस तकनीक को बड़े स्तर पर अपनाया जा रहा है.
मोबाइल नहीं, कार्ड नहीं फिर भी हो जाएगा पेमेंट
वायरल वीडियो में एक शख्स 7-Eleven नाम के स्टोर में जाता है, फिर एक बोतल खरीदता है और फिर बिना कार्ड, वॉलेट या मोबाइल निकाले सिर्फ अपनी हथेली स्कैन करके पेमेंट कर देता है. वो वीडियो में कहता है, “ये मेरा WeChat ID है और मैंने पेमेंट कर दिया बिना किसी कार्ड, वॉलेट या फोन के… ये बहुत ही क्रेजी है!”
इस पर एक X यूजर ने लिखा कि, “भारतीय: कैश ही किंग है. उधर चीन में क्या हो रहा है देखो!”
एक यूजर ने लिखा कि, “अगर ये वीडियो मुझे 1 अप्रैल को मिला होता, तो मैं इसे मजाक समझता. चीन बाकी दुनिया से 50 साल आगे है और हम भारत में एक और मूर्ति बनाने की सोच रहे हैं.” लेकिन दूसरे यूजर ने भारत का पक्ष लेते हुए कहा, “भारत को नीचे मत दिखाओ. यहां लोग 10 रुपये का धनिया भी पेटीएम से खरीदते हैं. डिजिटल पेमेंट और ऑनलाइन डिलीवरी में भारत भी कई देशों से आगे है.”
कई यूजर्स ने इसे UPI से भी एक कदम आगे की चीज बताया.
क्या है ये टेक्नोलॉजी
ये Weixin यानी WeChat की हथेली को पहचानने वाली सर्विस (palm recognition service) है जो मई 2023 में शुरू हुई थी. पहले इसे बीजिंग के एयरपोर्ट एक्सप्रेस ट्रेन लाइन और शेनझेन यूनिवर्सिटी में लगाया गया था. फिर सितंबर तक ये 1,500 से ज्यादा 7-Eleven स्टोर्स में पहुंच गई.
अब ये टेक्नोलॉजी पावर बैंक रेंटल स्टेशन, रिटेल स्टोर्स, ट्रांसपोर्ट, जिम और एजुकेशन सेक्टर तक भी फैल चुकी है. इसका इस्तेमाल करना भी आसान है. बस अपनी हथेली एक स्कैनर के सामने रखना है और मोबाइल ऐप से एक छोटा-सा रजिस्ट्रेशन पूरा करना.
Latest Stories

SBI के नाम पर आ गया Deepfake, बड़े अधिकारी और सेलिब्रिटी का यूज, ऐसे हो रही है ठगी

Quantum Computer की दौड़ में भारत का पहला कदम, QpiAI ने लॉन्च किया देश का सबसे पावरफुल सिस्टम

Apple ने मारी बाजी, Samsung को पछाड़कर बना दुनिया का नंबर 1 स्मार्टफोन ब्रांड
