प्रतिबंध के 4 साल बाद फिर से प्ले स्टोर पर लौटे चीनी Apps, बहुतों ने बदला अपना नाम और Logo
Google Play Store: साल 2020 में गलवान घाटी में चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच झड़प के बाद सेफ्टी प्वॉइंट को देखते इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने अलग-अलग आदेशों में चीनी सहित 267 ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसके बाद सभी ऐप्स को भारतीय एप स्टोर से हटा दिया गया.
Chinese Apps: केंद्र सरकार द्वारा प्रतिबंधित 200 से ज्यादा चीनी ऐप्स में से 36 फिर से Google Play Store और Apple App Store पर वापस आ गए हैं. इनमें से कुछ ऐप्स ने अपना मूल नाम अभी बरकरार रखा है, जबकि कुछ ने अपना लोगो और नाम बदल कर फिर से एंट्री मारी है. ये ऐप्स गेमिंग, कंटेंट क्रिएशन, एंटरटेनमेंट, फाइल शेयरिंग और शॉपिंग जैसी कई कैटैगरीज को कवर करते हैं. लेकिन इन ऐप्स में टिकटॉक शामिल नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Google Play Store और Apple App Store पर लौटने वाले 36 ऐप्स में से 13 के मालिक चीनी कंपनियां हैं. जबकि अन्य ऐप्स सिंगापुर, वियतनाम, भारत, दक्षिण कोरिया, जापान और बांग्लादेश के हैं. खास बात यह है कि इन ऐप्स की वापसी ऐसे समय पर हुई है, जब भारत-चीन बॉर्डर पर तनाव कम हुआ है. दोनों देशों के राजनयिक संबंधों में सुधार आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Vi 5G का इंतजार खत्म! मार्च 2025 से मुंबई में शुरू होगी सर्विस, Jio-Airtel से सस्ता होगा डेटा प्लान
इस वजह से लगा था बैन
दरअसल, साल 2020 में गलवान घाटी में चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच झड़प के बाद सेफ्टी प्वॉइंट को देखते इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने अलग-अलग आदेशों में चीनी सहित 267 ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसके बाद सभी ऐप्स को भारतीय एप स्टोर से हटा दिया गया. हालांकि, दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंध में सुधार आने के बाद एक बार फिर से प्रतिबंधित किए गए कई चीनी ऐप्स अब एप स्टोर और प्ले स्टोर पर वापस आ रहे हैं. हालांकि, TikTok अभी भी सूची में नहीं है. प्रतिबंधित किए गए कई ऐप्स एक जैसे दिखते हैं, जबकि अन्य Copycat वर्जन हैं.
पबजी की तीसरी बार एंट्री हुई है. साल 2020 में इस एप पर बैन लगा दिया गया था. लेकिन साल 2021 में इसने नए नाम बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के साथ भारतीय मार्केट में एंट्री मार दी. लेकिन 2022 में इसके ऊपर फिर से प्रतिबंध लगा दिया गया. लेकिन साल 2023 में इसने तीसरी बार भारत में वापसी की. इस बार इसने सुरक्षा के जुड़े सभी मानदंडों का पालन करने का वादा किया.
इन ऐप्स की वापसी
कुछ पुराने और लोकप्रिय ऐप्स भारतीय ऐप स्टोर्स पर वापस आ गए हैं. फाइल-शेयरिंग ऐप Xender, जिसे जून 2020 में प्रतिबंधित किया गया था, अब एप्पल के ऐप स्टोर पर “Xender: File Share, Share Music” के नाम से उपलब्ध है. हालांकि, यह गूगल प्ले स्टोर पर भारत में अभी भी उपलब्ध नहीं है, लेकिन अन्य देशों में एक्सेस किया जा सकता है. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Youku भी थोड़े से बदले हुए नाम के साथ वापस आ गया है, लेकिन इसकी मुख्य विशेषताएं अभी भी वही हैं.
ये भी पढ़ें- दुनिया से दोगुना भारत में हो रहा AI का इस्तेमाल, इस उम्र के लोगों का ज्यादा है भरोसा