क्रिप्टो निवेशकों पर मंडरा रहा नया खतरा! इस नए फ्रॉड में Coinbase और Gemini यूजर्स को किया जा रहा टारगेट
क्रिप्टो निवेशकों को नए फिशिंग स्कैम से सतर्क रहने की जरूरत है. Coinbase और Gemini यूजर्स को नकली ईमेल भेजकर धोखा दिया जा रहा है, जिसमें वॉलेट सेटअप करने के लिए फर्जी रिकवरी फ्रेज दिए जाते हैं. जानें इस घोटाले से बचने के तरीके.

क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों को एक नए तरह के ऑनलाइन स्कैम से सावधान रहने की जरूरत है. फिशिंग ईमेल के जरिए जालसाज Coinbase और Gemini जैसी लोकप्रिय क्रिप्टो एक्सचेंज कंपनियों के यूजर्स को निशाना बना रहे हैं. फर्जी ईमेल भेजकर यूजर्स को एक नई वॉलेट सेटअप करने के लिए कहा जा रहा है, जिसमें पहले से तैयार किए गए रिकवरी फ्रेज शामिल होते हैं. अगर कोई निवेशक इस झांसे में आकर अपनी क्रिप्टोकरेंसी ट्रांसफर कर देता है तो धोखेबाज तुरंत उसके फंड्स पर कब्जा जमा लेते हैं.
कैसे दिया जा रहा है यूजर्स को झांसा?
इस फर्जीवाड़े में स्कैमर्स Coinbase और Gemini की आधिकारिक मेल जैसी दिखने वाली ईमेल भेज रहे हैं, जिसमें यूजर्स को अपने फंड्स को एक सेल्फ-कस्टोडियल वॉलेट में ट्रांसफर करने की सलाह दी जाती है. ईमेल में Coinbase वॉलेट डाउनलोड करने का लिंक होता है, साथ ही एक प्री-जनरेटेड रिकवरी फ्रेज दिया जाता है. अगर यूजर इसे इस्तेमाल करता है तो स्कैमर्स को वॉलेट की पूरी एक्सेस मिल जाती है और वे फंड्स को गायब कर देते हैं.
स्कैमर्स ने एक नकली क्लास-एक्शन लॉसूट का भी सहारा लिया है. ईमेल में दावा किया जाता है कि Coinbase अब एक रजिस्टर्ड ब्रोकरेज फर्म के रूप में काम करेगा इसलिए यूजर्स को अपने फंड्स को वॉलेट में ट्रांसफर करना अनिवार्य है. हालांकि, अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने Coinbase के खिलाफ मामला खारिज कर दिया था जिससे यह स्पष्ट होता है कि ये ईमेल पूरी तरह से फर्जी और भ्रामक हैं.

Coinbase ने दी चेतावनी
Coinbase ने इस फिशिंग अटैक को लेकर चेतावनी जारी की है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कंपनी ने पोस्ट किया, “हम कभी भी आपको रिकवरी फ्रेज नहीं भेजते और न ही किसी अन्य व्यक्ति द्वारा प्रदान किए गए रिकवरी फ्रेज को दर्ज करने की सलाह देते हैं.”
Gemini यूजर्स को भी ऐसे ही फर्जी ईमेल मिल रहे हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि नए कोर्ट ऑर्डर के तहत उन्हें एक नई वॉलेट बनानी होगी. हालांकि, Gemini ने अभी तक इस फिशिंग अटैक पर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
ब्लॉकचेन सिक्योरिटी फर्म CertiK की रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में ही 296 फिशिंग अटैक्स के वजह क्रिप्टो निवेशकों को 1 बिलियन डॉलर (लगभग 83,000 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ है. हाल ही में, उत्तर कोरियाई हैकर्स ने भी फर्जी पार्टनरशिप मीटिंग के जरिए बड़े क्रिप्टो फाउंडर्स से डेटा चोरी करने की कोशिश की थी.
यह भी पढ़ें: फर्जी टोल मैसेज ने मचा दिया है आतंक! हजारों लोग हो रहे शिकार, जानें कैसे बचें
कैसे बचें इस तरह के क्रिप्टो स्कैम से?
- रिकवरी फ्रेज किसी के साथ साझा न करें और किसी अन्य स्रोत से मिला रिकवरी फ्रेज इस्तेमाल न करें.
- आधिकारिक एक्सचेंज वेबसाइट्स से ही ईमेल्स को क्रॉस-चेक करें और किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें.
- टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) को हमेशा ऑन रखें ताकि अतिरिक्त सुरक्षा मिले.
- कोई भी ईमेल या मैसेज जो तत्काल कार्रवाई की मांग करे, उस पर तुरंत भरोसा न करें.
- किसी भी संदेह की स्थिति में Coinbase या Gemini के आधिकारिक सपोर्ट से संपर्क करें.
क्रिप्टो बाजार में सतर्कता और जागरूकता ही आपकी सबसे बड़ी सुरक्षा है. इसलिए किसी भी अनजान ईमेल या संदेश से बचें और अपनी डिजिटल संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें.
Latest Stories

अब खर्चों की ट्रैकिंग, मॉनिटरिंग और स्प्लिट करना होगा आसान, नए अवतार में BHIM ऐप

गूगल ने पेश किया Gemini 2.5, अब ये वाला AI होगा और भी तेज-तर्रार; जानें क्या-क्या कर सकता है?

फेसबुक और इंस्टाग्राम कई घंटे डाउन, यूजर्स परेशान… लॉग-इन करने में दिक्कत
