क्रिप्टो फ्रॉड: फिशिंग से लेकर AI तक- स्कैमर्स के ये 6 तरीके, जानें कैसे करें खुद को सेफ

Cryptocurrency में निवेश करते समय कई तरह के स्कैम्स से सावधान रहना जरूरी है. इनमें फिशिंग स्कैम, पोंजी स्कीम, फर्जी ICO, रग पुल और AI-पावर्ड स्कैम शामिल हैं. स्कैम होने के बाद क्या करना है और खुद को आगे के लिए कैसे सेफ रखना है...यहां जानें

क्रिप्टो में AI से हो रहा फ्रॉड Image Credit: Freepik/Canva

Cryptocurrency Fraud: क्रिप्टोकरेंसी में निवेश और बढ़ती दिलचस्पी ने स्कैम की संख्या को भी बढ़ाया है. क्रिप्टो में कोई एक तरह का नहीं बल्कि फ्रॉड के कई तरीके निकाले गए हैं. अगर आप भी क्रिप्टो में निवेश कर रहे हैं, या इसमें दिलचस्पी रखते हैं तो आपको इन आम ठगी के तरीकों से सावधान रहना जरूरी है. यहां हम उन्हीं फ्रॉड के बारे में बताएंगे और जब फ्रॉड हो जाए तो उसके बाद क्या-क्या करना होता है. चलिए सब कुछ यहां बताते हैं.

क्रिप्टो स्कैम

1. फिशिंग स्कैम

इसमें फर्जी ईमेल या मैसेज भेजकर लोगों को गुमराह किया जाता है. ये संदेश असली क्रिप्टो प्लेटफॉर्म की तरह दिखते हैं और आपको अपने लॉगिन डिटेल्स या प्राइवेट कीज (Keys) साझा करने के लिए कहते हैं. जैसे ही आप जानकारी देते हैं, हैकर्स आपके अकाउंट से फंड चुरा सकते हैं.

2. पोंजी स्कीम

ये स्कीम बिना किसी जोखिम के अधिक रिटर्न देने का वादा करती हैं. पुराने निवेशकों को नए निवेशकों से मिले पैसों से पेमेंट किया जाता है, लेकिन जब नए निवेशक आना बंद हो जाते हैं, तो पूरी स्कीम दब जाती है और लोग अपना पैसा खो देते हैं.

3. फर्जी ICO

ICO (Initial Coin Offering) के नाम पर ठगी की जाती है. स्कैमर्स एक नकली क्रिप्टो प्रोजेक्ट लॉन्च करते हैं और जब पर्याप्त फंड जमा हो जाता है, तो वे भाग जाते हैं.

4. रग पुल

DeFi (Decentralized Finance) प्रोजेक्ट्स में अक्सर यह स्कैम होता है. जब प्रोजेक्ट को लोग अपनाने लगते हैं और इसमें पैसा लगाते हैं, तो इसके डेवलपर्स अचानक सभी फंड निकाल लेते हैं और टोकन बेकार हो जाता है.

5. सोशल मीडिया इम्पर्सोनेशन

स्कैमर्स खुद को फेमस इंफ्लुएंसर या कस्टमर सर्विस टीम के रूप में दिखाते हैं. वे सोशल मीडिया पर फर्जी इन्वेस्टमेंट प्लान या संवेदनशील जानकारियां मांगने वाले लिंक भेजते हैं.

6. AI-पावर्ड स्कैम

स्कैमर्स अब AI का इस्तेमाल करके फर्जी मैसेज और डीपफेक वीडियो बना सकते हैं. ये फेक बॉट्स बहुत रियल दिखते हैं और लोगों को धोखा देकर उनकी क्रिप्टोकरेंसी चुरा सकते हैं.

क्रिप्टो स्कैम हो जाएं तो क्या करें?

यह भी पढ़ें: Grok AI के गाली पर लगाम लगाएगी सरकार, X से शुरू की बात

क्रिप्टो स्कैम से बचने के लिए क्या करें?