फेसबुक से लोगों को ऐसे शिकार बना रहे साइबर क्रिमिनल, ठाणे में शख्स से ठगे 82 लाख
ठाणे में एक व्यक्ति को फेसबुक पर दोस्ती के नाम पर 82 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया. एक अनजान महिला ने पहले दोस्ती कर भरोसा जीता और फिर क्रिप्टोकरेंसी में निवेश का झांसा दिया. जब पीड़ित ने पैसे निकालने चाहे तो बहाने बनाए गए.
Facebook Fraud: डिजिटल युग में जहां सोशल मीडिया लोगों को जोड़ने का माध्यम बना है, वहीं यह साइबर अपराधियों के लिए धोखाधड़ी का आसान जरिया भी बन चुका है. हाल ही में ठाणे में एक व्यक्ति को फेसबुक पर दोस्ती के जाल में फंसाकर 82 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया. स्कैमर पहले फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं और जब वह स्वीकार कर ली जाती है, तो लोगों से जान-पहचान बढ़ाते हैं और धीरे-धीरे उनका विश्वास जीतते हैं. इसके बाद, वे निवेश पर मुनाफे का झांसा देकर पीड़ितों से फर्जी निवेश कराते हैं और फिर अचानक गायब हो जाते हैं.
क्रिप्टोकरेंसी में निवेश का लालच
मुंबई की एक प्रतिष्ठित कंपनी में काम करने वाले एक शख्स को फेसबुक पर एक अनजान महिला से फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली. उन्होंने रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली, और धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत होने लगी. कुछ समय बाद महिला ने उनका विश्वास जीत लिया. महिला ने शख्स को क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने का सुझाव दिया और बड़े मुनाफे का झांसा दिया. विश्वास में आकर शख्स ने एक क्रिप्टो वॉलेट पर अकाउंट बनाया.
ये भी पढ़ें- Facebook, Amazon या Instagram पर सस्ती खरीदारी के चक्कर में ठग लिए गए पैसे? इन तरीकों से होगी रकम वसूली
मुनाफे का झांसा
निवेश के बाद ऑनलाइन पोर्टल पर शख्श को यह दिखाया गया कि उनके पैसे पर जबरदस्त लाभ हुआ है. इससे उनका भरोसा और बढ़ गया, लेकिन जब उन्होंने अपने पैसे निकालने चाहे, तो बहाने बनाए गए. बार-बार टालमटोल के बाद शख्स को एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
सोशल मीडिया और ऑनलाइन ठगी से कैसे बचें?
- अजनबियों से दोस्ती करने से बचें
सोशल मीडिया पर किसी अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने से पहले उसकी प्रोफाइल अच्छे से जांच लें. - व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें
किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी बैंक डिटेल्स, OTP, पासवर्ड या अन्य संवेदनशील जानकारी साझा न करें. - क्रिप्टो या अन्य निवेश योजनाओं से सावधान रहें
अगर कोई सोशल मीडिया पर निवेश का ऑफर दे, तो पहले उसके बारे में गहराई से रिसर्च करें. - फेक फ्राफिट के झांसे में न आएं
ऑनलाइन पोर्टल पर दिखाए जाने वाले मुनाफे के स्क्रीनशॉट पर तुरंत भरोसा न करें. - सुरक्षित पेमेंट माध्यम का उपयोग करें
-कभी भी अनजान अकाउंट में पैसे ट्रांसफर न करें, खासकर यदि वह सोशल मीडिया पर मिले किसी व्यक्ति का हो. - संदेह होने पर तुरंत रिपोर्ट करें
यदि आपको किसी व्यक्ति की मंशा पर शक हो, तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन या स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज करें.