ऑस्ट्रेलिया समेत इन देशों ने Deepseek पर लगाया बैन, सरकारी डिवाइस पर नहीं हो सकेगा इसका इस्तेमाल

DeepSeek पर ऑस्ट्रेलिया द्वारा लगाया गया प्रतिबंध यह दिखाता है कि पश्चिमी देश चीनी AI तकनीक को लेकर सतर्क हो गए हैं. अन्य देशों में भी DeepSeek के इस्तेमाल पर जांच और प्रतिबंध लगाने की संभावनाएं बढ़ रही हैं. ऑस्ट्रेलियाई सरकार के इस फैसले का असर वैश्विक तकनीकी बाजार और AI प्रतिस्पर्धा पर भी पड़ सकता है.

Deepseek पर लगा बैन Image Credit: Freepik/Canva

Deepseek Banned: दुनिया में तहलका मचाने वाले चीन के AI मॉडल Deepseek ऑस्ट्रेलिया में बैन कर दिया गया है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने ये बैन केवल सरकारी डिवाइस पर DeepSeek के इस्तेमाल को लेकर लगाया है. यानी सरकारी कामकाज में इस्तेमाल होने वाले किसी भी डिवाइस पर डीपसीक का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. ऑस्ट्रेलिया ने इसके पीछे सुरक्षा जोखिमों का हवाला दिया है.

ऑस्ट्रेलिया ने चीनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप DeepSeek पर सरकारी डिवाइस में इस्तेमाल को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है. सरकार ने मंगलवार, 4 फरवरी को यह घोषणा की कि इस AI कंपनी से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता है.

ऑस्ट्रेलिया के गृह मामलों विभाग के सचिव ने सभी सरकारी संस्थानों को यह अनिवार्य निर्देश जारी किया है कि वे DeepSeek के किसी भी प्रोडक्ट, एप्लिकेशन या वेब सर्विस का इस्तेमाल न करें और यदि पहले से इंस्टॉल हैं, तो उन्हें तुरंत हटा दें.

क्यों लगाया गया DeepSeek पर बैन?

गृह मामलों मंत्री टोनी बर्के ने कहा कि DeepSeek सरकारी तकनीक के लिए एक “अस्वीकार्य जोखिम” पैदा कर सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि यह प्रतिबंध ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्रीय हित की रक्षा के लिए लगाया गया है.

हालांकि, यह प्रतिबंध केवल सरकारी डिवाइस पर लागू होगा और बाकी आम लोग अपने डिवाइस पर डीपसीक का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

DeepSeek के कारण वैश्विक टेक कंपनियों को झटका

DeepSeek के लॉन्च के बाद से ग्लोबल टेक कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई है. इसका मुख्य कारण यह है कि DeepSeek के AI मॉडल प्रतिस्पर्धी मॉडलों की तुलना में काफी सस्ता है और इसे महंगे चिप्स की भी कम जरूरत होती है.

इससे पश्चिमी देशों की चिपमेकर कंपनियों और डेटा सेंटरों में भारी निवेश को लेकर सवाल उठने लगे हैं.

अन्य देशों में भी DeepSeek पर कार्रवाई

  • ऑस्ट्रेलिया से पहले इटली ने भी DeepSeek पर इसी तरह का बैन लगाया था.
  • ताइवान ने भी इसी हफ्ते सरकारी विभागों में DeepSeek के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है.
  • यूरोप और अन्य देशों में भी DeepSeek की सुरक्षा को लेकर जांच की जा रही है.

ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले दो साल पहले चीनी सोशल मीडिया ऐप TikTok पर भी इसी तरह का सरकारी प्रतिबंध लगाया था, क्योंकि वह भी सुरक्षा जोखिम पैदा कर सकता था.