Sanchar Sathi App: स्पैम कॉल्स पर लगेगी लगाम, सीधे कॉल लॉग से कर सकते हैं शिकायत

टेलीकॉम विभाग ने संचार साथी ऐप लॉन्च किया है, जिससे फ्रॉड कॉल्स की रिपोर्टिंग आसान हो जाएगी. यह ऐप यूजर्स को उनके कॉल लॉग से स्पैम कॉल्स की रिपोर्ट करने की सुविधा देता है. इसके साथ ही, खोए हुए स्मार्टफोन को ट्रैक और ब्लॉक भी कर सकते हैं.

टेलीकॉम विभाग ने संचार साथी ऐप लॉन्च किया है, Image Credit:

Sanchar Saathi App: शुक्रवार को टेलीकॉम विभाग ने संचार साथी मोबाइल ऐप लॉन्च किया, जिसका उद्देश्य फ्रॉड कॉल्स को रोकना और रिपोर्ट करने को आसान बनाना है. यह ऐप यूजर्स को उनके कॉल लॉग से सीधे स्पैम कॉल्स की रिपोर्ट करने की सुविधा देता है. इस मौके पर टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नेशनल ब्रॉडबैंड मिशन 2.0 और इंट्रा सर्कल रोमिंग जैसी दो अन्य योजनाओं का भी शुभारंभ किया.

कैसे काम करत है संचार साथी ऐप?

संचार साथी एक ऑनलाइन पोर्टल है, जिसे 2023 में लॉन्च किया गया था. यह यूजर्स को उनके खोए हुए स्मार्टफोन को ट्रैक और ब्लॉक करने में मदद करता है. इसमें सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) का उपयोग किया जाता है. यूजर्स को रिक्वेस्ट करने पर एक रिक्वेस्ट आईडी मिलती है, जिससे वे भविष्य में IMEI अनब्लॉक कर सकते हैं. यह सेवा पूरे देश में उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें-iPhone 16 और OnePlus 13 की कीमत हुई एक, सेल में मिल रहा डिस्काउंट, किसकी करें खरीदारी?

संचार साथी पोर्टल पर कैसे करें अपना फोन ब्लॉक, इसकी वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, आप निम्नलिखित तरीके से अपना खोए हुए फोन को ब्लॉक कर सकते हैं.

  1. संचार साथी वेबसाइट पर जाएं.
  2. चोरी या गुम हुए डिवाइस को ब्लॉक करने का ऑप्शन चुनें.
  3. फोन की जानकारी भरें जैसे कि कॉन्टैक्ट नंबर, IMEI नंबर, ब्रांड, और मॉडल.
  4. फोन खोने की लोकेशन और पुलिस शिकायत नंबर दर्ज करें.
  5. अपनी व्यक्तिगत जानकारी और आधार या पैन कार्ड अपलोड करें.
  6. रिक्वेस्ट सबमिट करें.

यदि आप अपना फोन वापस पा लेते हैं, तो आप संचार साथी पोर्टल पर जाकर इसे अनब्लॉक कर सकते हैं. आपको अपनी रिक्वेस्ट आईडी और कांट्रैक्ट डिटेल दर्ज करने होंगे.

संचार साथी पोर्टल के तहत मिलने वाली अन्य सुविधाएं