शटरस्टॉक को खरीदेगी गेट्टी इमेजेज, बनाएगी 3.7 अरब डॉलर की विजुअल कंटेंट कंपनी
विजुअल कंटेंट प्रोवाइडर कंपनी गेट्टी इमेज ने शटरस्टॉक को खरीदने का फैसला किया है. कंपनी के इस फैसले के बाद इनके शेयर में उछाल देखने को मिला. कंपनी का दावा है कि कस्टमर्स को फोटो, वीडियो, म्यूजिक, 3डी कंटेंट समेत कई बेहतरीन फीचर्स देना उपलब्ध कराना है.
विज़ुअल कंटेंट प्रोवाइडर कंपनी गेट्टी इमेजेज ने घोषणा की है कि वह शटरस्टॉक को खरीदने जा रही है. इस डील के बाद, गेट्टी इमेजेज 3.7 बिलियन डॉलर की एक बड़ी विज़ुअल कंटेंट कंपनी बन जाएगी. कंपनी ने यह निर्णय ऐसे समय में लिया है जब स्टिल इमेज और विज़ुअल कंटेंट क्षेत्र की कंपनियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा निर्मित कंटेंट से ज्यादा कंपटीशन का सामना करना पड़ रहा है. गेट्टी इमेजेज और शटरस्टॉक का कहना है कि इस डील का मकसद कस्टमर्स को फोटो, वीडियो, म्यूजिक, 3डी कंटेंट और अन्य प्रीमियम फीचर्स के जरिए बेहतर सेवाएं देना है.
कंपनी का क्या कहना है?
इसे लेकर गेट्टी इमेजेज के सीईओ क्रेग पीटर्स ने कहा, “विभिन्न उद्योगों में आकर्षक विज़ुअल कंटेंट की तेजी से बढ़ती मांग को देखते हुए, यह हमारे दोनों व्यवसायों के एक साथ आने का सबसे सही समय है.” वहीं शटरस्टॉक के सीईओ पॉल हेनेसी ने कहा, “हम अपनी क्रिएटिव कंटेंट लाइब्रेरी को विस्तार देने और ग्राहकों की कई तरह की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने प्रोडक्ट ऑफरिंग को बेहतर बनाने के अवसरों को लेकर उत्साहित हैं.” कंपनियों के इस विलय के बाद गेट्टी इमेजेज के शेयरधारकों के पास संयुक्त कंपनी का लगभग 54.7% स्वामित्व होगा, जबकि शटरस्टॉक के शेयरधारकों के पास 45.3% स्वामित्व होगा.
कंपनी का नया नाम क्या होगा?
संयुक्त कंपनी का संचालन गेट्टी इमेजेज के नाम से ही किया जाएगा और यह न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर “GETY” टिकर सिंबल के तहत कारोबार जारी रखेगी. कंपनी के बोर्ड में 11 सदस्य होंगे, जिसमें गेट्टी और शटरस्टॉक दोनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. इसमें गेट्टी इमेजेज से नामित 6 निदेशक और शटरस्टॉक से नामित 4 निदेशक, जिनमें शटरस्टॉक के सीईओ पॉल हेनेसी भी शामिल हैं. फिलहाल, गेट्टी इमेजेज के चेयरमैन मार्क गेट्टी संयुक्त कंपनी के चेयरमैन बने रहेंगे.
शेयर बाजार पर असर
दोनों कंपनियों के विलय की घोषणा के बाद मंगलवार को कंपनी के शेयर में उछाल देखा गया. न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर शटरस्टॉक के शेयर बाजार खुलने से पहले 30% से अधिक चढ़ गए थे. जबकि गेट्टी इमेजेज के शेयरों में भी 58 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई.