खो जाने पर मिनटों में ऐसे बनवाएं Duplicate PAN कार्ड, बहुत आसान है तरीका

पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण पहचान पत्र है, जिसका उपयोग बैंकिंग और फाइनेंशियल काम में किया जाता है. यदि आपका पैन कार्ड खो जाए या चोरी हो जाए, तो घबराने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. लेकिन अप्लाई करने से पहले सबसे पहले नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं, ताकि किसी भी संभावित दुरुपयोग से बचा जा सके. इसके बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इसकी सूचना दें.

डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए कैसे करें अप्लाई. Image Credit: @Tv9

Duplicate PAN: पैन कार्ड एक बहुत ही जरूरी पहचान पत्र है. इसके बगैर हम बैंक से संबंधित कोई भी बड़ा काम नहीं कर सकते हैं. अगर आप बैंक में खाता खोलवाने या नई कंपनी ज्वाइन करते हैं, तो आधार कार्ड के साथ-साथ आपसे पैन कार्ड भी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के रूप में मांगा जाएगा. लेकिन कई बार लोगों का पैन कार्ड खो भी जाता है. ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आप नीचे बताए गए जरूरी स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से डुप्लीकेट पैन कार्ड यानी नया पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

लेकिन डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने से पहले आपको यह जानना भी जरूरी है कि असली पैन कार्ड खो जाने के बाद आपको तुरंत क्या करना चाहिए. नियम के अनुसार, अगर आपका पैन कार्ड खो गया है या चोरी हो गया है, तो अपने फाइनेंशियल सेफ्टी के लिए तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाएं. इसके लिए आपको सबसे पहले निकटतम पुलिस स्टेशन में जाकर पैन कार्ड खो जाने की रिपोर्ट दर्ज करानी होगी.

ये भी पढ़ें- Xiaomi 15 Ultra और Xiaomi 15 भारत में लॉन्च; जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

क्योंकि पुलिस में शिकायत दर्ज हो जाने से घटना का आधिकारिक रिकॉर्ड उपलब्ध होगा और खोए हुए कार्ड के किसी भी संभावित दुरुपयोग से आप सुरक्षित रहेंगे. इसके बाद आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इसके बारे में बताना होगा. अगर आप चाहें, तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से संपर्क कर सकते हैं और उन्हें सूचित कर सकते हैं. आप उनकी हेल्पलाइन पर कॉल कर सकते हैं या अपने खोए हुए पैन कार्ड की डिटेल्स के साथ एक ईमेल भेज सकते हैं.

डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

ये भी जान लें

अगर आप डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर रहे हैं, तो यह जरूरी सुनिश्चित करें कि आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी सटीक और सही हो. साथ ही आपके ओरिजिनल पैन कार्ड पर दी गई जानकारी से मेल खाती है. इसके अलावा आवश्यक दस्तावेज भी अप्लाई करने से पहले तैयार कर रखें, जिसमें वैध पहचान प्रमाण, पते का प्रमाण और हाल ही में खींची गई पासपोर्ट आकार की तस्वीर शामिल है.

ये भी पढ़ें- अब एक क्लिक पर पहचानें फर्जी ऐप, साइबर फ्रॉड का चांस हो जाएगा जीरो

बहुत जरूरी बातें