भारत में न्यूज के लिए X पर जाते हैं लोग, एलन मस्क ने किया दावा

एलन मस्क ने ऐलान किया है कि भारत में एप्पल एप स्टोर पर एक्स (X) भारत का नंबर वन न्यूज ऐप है. हालांकि गूगल प्ले स्टोर पर दृश्य कुछ अलग ही है.

एलन मस्क Image Credit: GettyImages

दुनिया के अमीर लोगों की सूची में टेस्ला, स्टारलिंक और सोशल मीडिया एप्लीकेशन एक्स (पूर्व ट्विटर) के मालिक एलन मस्क ने ऐलान किया है कि भारत में एप्पल एप स्टोर पर एक्स (X) भारत का नंबर वन न्यूज ऐप बन गया है. हालांकि गूगल प्ले स्टोर पर दृश्य कुछ अलग ही है. एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एप्लीकेशन डाउनलोड करने वाले प्लेटफॉर्म प्ले स्टोर पर ‘न्यूज एंड मैगजीन’ कैटेगरी में दूसरे ऐप्स का नाम है.

मस्क ने किया ट्वीट

मस्क ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए ये जानकारी दी है. मस्क ने ‘डोगो डिजाइनर’ जो कि मस्क से जुड़ा हुआ हैंडल है के पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा, “भारत में न्यूज के लिए हम (X) नंबर 1 पर हैं.”

मस्क का ट्वीट

न्यूज के मामले में एक्स शीर्ष पर

भारत में ऐपस्टोर पर रैंकिंग के मामले में एक्स पहले स्थान पर है. मालूम हो कि मस्क ने अक्टूबर 2022 में सोशल मीडिया एप्लीकेशन एक्स जो तब ट्विटर के नाम से जाना जाता था को 44 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था. खरीदने के बाद मस्क ने एक्स में काम करने वाले लोगों को भी बड़े स्तर पर कम किया था. इसके अलावा एक्स पर कई तरह की प्रीमियम मेंबरशिप वाले सर्विसेज की भी शुरुआत की गई है. ऐसा करने से कंपनी को इनकम के लिए केवल विज्ञापनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.

दुनिया का सबसे अमीर शख्स

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, एलन मस्क वर्तमान में 331 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. मस्क की आय में केवल इस वर्ष यानी 2024 में 102 बिलियन डॉलर की वृद्धि हुई है. मस्क ने एक्स का इस्तेमाल रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का खुलकर समर्थन करने के लिए भी किया था.