बेहद खर्चीला है मस्क का Starlink, क्या भारत में दे पाएगा सस्ता प्लान
स्टारलिंक की सर्विस जल्द ही भारत में उपलब्ध हो सकती है, क्योंकि एलन मस्क की कंपनी ने जियो और एयरटेल के साथ समझौता किया है. वैसे, अगर दुनिया के उन देशों की बात करें, जहां स्टारलिंक अपनी सर्विस देती है, तो यह बेहद महंगी साबित होती है. एक तरफ स्टारलिंक की सर्विस काफी महंगी है, वहीं भारत दुनिया के उन देशों में शामिल है, जहां इंटरनेट सबसे सस्ता है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यह भारत में कितनी महंगी होने वाली है.
Starlink india price: Elon Musk की स्टारलिंक भारत में दस्तक देने वाली है, इसके लिए सभी रास्ते धीरे-धीरे साफ होते जा रहे हैं. भारतीय टेलीकॉम कंपनियां Airtel और Jio ने मस्क की कंपनी स्टारलिंक के साथ डील साइन की है. भारत दुनिया के उन 5 देशों में शामिल है, जहां इंटरनेट सबसे सस्ता है. अब जब स्टारलिंक की सर्विस भारत में शुरू होने वाली है, ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या यह भारत में सस्ती सर्विस दे पाएगी? अगर स्टारलिंक के चार्ज देखें तो यह काफी महंगा है. तो चलिए, आपको बताते हैं कि स्टारलिंक कौन-कौन सी सर्विस देती है और इसके कितने चार्ज हैं.
कितनी है कीमत
स्टारलिंक सर्विस की अमेरिका में मासिक कीमत 120 डॉलर (9,900 रुपये) है, जबकि इसके उपकरण की कीमत 599 डॉलर (49,300 रुपये) है. वहीं, अगर एयरटेल फाइबर की बात करें तो भारत में इसकी मासिक कीमत 799 रुपये (100 Mbps), 999 रुपये (200 Mbps) और 1,498 रुपये (300 Mbps) है. इसमें उपकरण की कीमत अक्सर शामिल होती है. जब ये कंपनियां वाई-फाई लगाती हैं, तो आमतौर पर सेटअप का खर्चा भी शामिल होता है. अगर जियो फाइबर की बात करें, तो इसका मासिक कीमत 699 रुपये (100 Mbps), 999 रुपये (150 Mbps) और 1,499 रुपये (300 Mbps) है.
कितनी है स्पीड
स्टारलिंक की डाउनलोड स्पीड 25-220 Mbps है, जबकि एयरटेल और जियो की डाउनलोड स्पीड 100 Mbps से 1 Gbps तक है. अगर लेटेंसी की बात करें, तो स्टारलिंक की लेटेंसी 25-50 ms है, जबकि एयरटेल और जियो की लेटेंसी 10 ms से कम होती है. लेटेंसी को आमतौर पर मिलीसेकंड या माइक्रोसेकंड में मापा जाता है. हालांकि, स्टारलिंक, जियो और एयरटेल सभी अनलिमिटेड डेटा सर्विस प्रदान करती हैं.
यह भी पढ़ें: आवेदन मंगाकर चुना गया था रुपये का सिंबल, जिसे अब तमिलनाडु की सरकार ने हटा दिया
क्या होगा फायदा
भारत के कई इलाके ऐसे हैं, जहां इंटरनेट की पहुंच सीमित है. अगर इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध भी है, तो स्पीड बेहद कम होती है. स्टारलिंक के साथ टाई-अप से भारत के दूर-दराज के इलाकों में इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड कराना बेहद आसान हो जाएगा. यहां तक कि प्राकृतिक आपदाओं के दौरान भी स्टारलिंक कारगर साबित होगा और इंटरनेट सेवाएं बाधित नहीं होंगी.
अन्य देशों में कितना है चार्ज
स्टारलिंक का चार्ज अलग-अलग देशों में अलग-अलग है. यूके में इसका मासिक कीमत 7,900 रुपये है, जबकि नाइजीरिया में 2,000 रुपये और ऑस्ट्रेलिया में 7,650 रुपये है. यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि इसके उपकरण का चार्ज अलग से लगता है.