10 गुना पावरफुल, डीपसर्च: मस्क ने पेश किया AI मॉडल Grok 3, PhD लेवल के देगा जवाब
Elon Musk ने xAI का नया AI मॉडल Grok 3 पेश किया है. इसे कई मामलों में OpenAI और Google के Gemini से बेहतर बताया जा रहा है. मस्क के अनुसार गणित, विज्ञान और प्रोग्रामिंग में इसकी क्षमता बेहतर बताई. यहां जानें क्या है Grok 3 के फीचर्स और सब्सक्रिप्शन प्लान.
Grok AI: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति Elon Musk की AI कंपनी xAI ने अपना AI मॉडल Grok 3 लॉन्च कर दिया है, इसमें कई नए फीचर्स शामिल हैं, जैसे कि DeepSearch और वॉइस मोड. Grok 3 को 10X ज्यादा कंप्यूट पर प्री-ट्रेन किया गया है और यह मॉडल Grok 2 की तुलना में कहीं अधिक पावरफुल है. मस्क ने Grok को OpenAI के ChatGPT और Google के Gemini जैसे मॉडल के जवाब में इसे तैयार किया है. Grok 3 के क्या फीचर्स है, ये क्या कर सकता है, चलिए जानते हैं.
कैसे तैयार हुआ Grok 3
xAI ने मेम्फिस, अमेरिका में एक बड़े डेटा सेंटर का उपयोग कर Grok 3 को ट्रेन किया है, जिसमें करीब 200,000 GPUs लगे हैं. एक्स पर मस्क ने बताया कि Grok 3 को तैयार करने के लिए Grok 2 की तुलना में 10 गुना ज्यादा कंप्यूटिंग पावर का इस्तेमाल किया गया है. Grok 3 को एक बड़े और डिटेल ट्रेनिंग डेटा सेट पर ट्रेन किया गया है, जिसमें कानूनी दस्तावेज भी शामिल हैं. हालांकि, Grok 3 के सभी मॉडल और फीचर्स अभी पूरी तरह से उपलब्ध नहीं हैं. कुछ फीचर्स अभी बीटा टेस्टिंग में हैं, लेकिन इसका रोलआउट शुरू हो चुका है.
Grok 3 Vs GPT-4o
xAI के अनुसार, Grok 3 ने कई बेंचमार्क टेस्ट में GPT-4o को पछाड़ दिया है, खासकर AIME में. यह देखता है कि AI मॉडल गणित के सवालों को हल करने में कितना सक्षम है. दूसरा, GPQA जो PhD स्तर के फिजिक्स, बायो और कैमिस्ट्री के सवालों को हल करने का टेस्ट है.
Grok 3 के नए रीजनिंग मॉडल
Grok 3 मॉडल के कई वेरिएंट भी हैं, जैसे Grok 3 Mini जो तेजी से जवाब दे सकता है लेकिन सटीकता थोड़ी कम हो सकती है.
Grok 3 Reasoning और Grok 3 Mini Reasoning: ये AI मॉडल कठिन समस्याओं पर सोच-विचार कर उत्तर देते हैं. ये OpenAI के o3-mini और DeepSeek के R1 जैसे मॉडल्स से मिलते-जुलते हैं. ये अपना उत्तर देने से पहले दोबारा जांच करते हैं, जिससे गलतियों की संभावना कम हो जाती है. ये खासतौर पर गणित, विज्ञान और प्रोग्रामिंग से जुड़े सवालों के लिए बेहतर हैं.
Grok 3 के नए फीचर्स और सब्सक्रिप्शन प्लान
- DeepSearch: यह xAI का एक AI-ड्रिवन रिसर्च टूल है, जो इंटरनेट और X (ट्विटर) को स्कैन कर जानकारी का सारांश देता है. ये OpenAI के Deep Research के समान काम करता है.
- अपकमिंग फीचर्स: Grok App में वॉयस मोड जोड़ा जाएगा, जिससे AI एक सिंथेटिक आवाज में जवाब दे सकेगा. कुछ हफ्तों में Grok 3 मॉडल्स को xAI के बिजनेस API के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा.
सब्सक्रिप्शन प्लान
X के प्रीमियम प्लस यूजर्स (50 डॉलर यानी ₹4,100/महीना) को पहले Grok 3 का एक्सेस मिलेगा. “SuperGrok” नाम की नई सब्सक्रिप्शन सर्विस भी आएगी, जिसकी कीमत 30 डॉलर यानी ₹2,500/महीना या 300 डॉलर लगभग ₹25,000/साल होगी.