फेसबुक और इंस्टाग्राम कई घंटे डाउन, यूजर्स परेशान… लॉग-इन करने में दिक्कत

Facebook Instagram down: यूजर्स अपने अकाउंट को लॉग इन नहीं कर पाए रहे हैं. कुछ को अपनी फीड को रीफ्रेश करने में समस्या आ रही है. कुछ लोगों को मैसेजिंग और अन्य प्लेटफॉर्म सर्विस में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. इससे पहले 19 मार्च को भी दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म डाउन हुए थे.

FB Insफेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन.ta down Image Credit: Tv9 Bharatvarsh

Facebook Instagram down: फेसबुक और इंस्टाग्राम मंगलवार 25 मार्च को भारत में शाम 6.30 बजे से डाउन है. इसकी वजह से लाखों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डाउनडिटेक्टर पर शिकायतों की बाढ़ आ गई है. डाउनडिटेक्टर एक ऐसी वेबसाइट है, जो यूजर्स की रिपोर्ट के आधार पर सर्विस आउटेज को ट्रैक करती है.

क्या आई परेशानी?

मंगलवार को लाखों फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स को भारी आउटेज का सामना करना पड़ा. यूजर्स अपने अकाउंट को लॉग इन नहीं कर पाए रहे हैं. कुछ को अपनी फीड को रीफ्रेश करने में समस्या आ रही है. कुछ लोगों को मैसेजिंग और अन्य प्लेटफॉर्म सर्विस में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.

इंस्टाग्राम कमेंट्स गायब

कई यूजर्स का अकाउंट अचानक से खुद-ब-खुद लॉग-आउट हो गया और इसे वे फिर से लॉग-इन नहीं कर पा रहे थे. कई लोगों ने फेसबुक में लॉग इन करने में परेशानी की शिकायत की, जबकि अन्य ने इंस्टाग्राम कमेंट्स गायब होने की शिकायत की.

यूजर्स ने अपनी निराशा ऑनलाइन शेयर की. इससे पहले 19 मार्च को भी दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म डाउन हुए थे. दोनों ही प्लेटफॉर्म को मेटा कंट्रोल करती है.

बड़ी संख्या में अकाउंट प्रभावित

इंस्टाग्राम डाउन होने से बड़ी संख्या में अकाउंट प्रभावित हुए हैं, जिसमें यूज़र्स ने शिकायत की है कि वे कमेंट के जरिए पोस्ट से इंटरैक्ट नहीं कर पा रहे हैं. इस बीच, फेसबुक यूजर्स को अपने अकाउंट में लॉग इन करने और अपनी फीड में समस्याएं आईं. पिछले 24 घंटों में यूजर्स ने प्लेटफॉर्म पर शिकायतों की बाढ़ ला दी है.

फेसबुक की तुलना में इंस्टाग्राम पर गंभीर असर देखने को मिला क्योंकि मेटा के स्वामित्व वाले इस प्लेटफॉर्म से जुड़ी समस्याओं ने ज्यादा ध्यान आकर्षित किया. न्यूज़वीक की रिपोर्ट के अनुसार, मेटा ने अभी तक आउटेज के कारण या समाधान के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है.