फर्जी टोल मैसेज ने मचा दिया है आतंक! हजारों लोग हो रहे शिकार, जानें कैसे बचें
टोल भुगतान से जुड़े नकली मैसेज तेजी से फैल रहे हैं, जिससे हजारों लोग अपनी बैंक डिटेल्स खो रहे हैं. FBI और FTC ने इसे बड़ा खतरा बताया है. जानिए, कैसे ठग असली टोल एजेंसियों की नकल कर लोगों को धोखा दे रहे हैं.
अमेरिका में टोल शुल्क भुगतान से जुड़े फर्जी टेक्स्ट मैसेज (Smishing Scam) तेजी से बढ़ रहे हैं. 2024 में ही FBI को ऐसे 60,000 से अधिक मामले मिले हैं, जिसमें ठगों ने नकली संदेश भेजकर लोगों से उनकी वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी चुरा ली. हाईवे टोल सिस्टम के कैशलेस होने के साथ ही यह नया साइबर फ्रॉड बढ़ गया है, जिससे हजारों लोग धोखाधड़ी का शिकार बन रहे हैं. इस फ्रॉड को भारत में आने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा इसलिए जरूरी है कि आप खुद को पहले से तैयार रखें.
कैसे असली लगते हैं ये फर्जी टोल मैसेज?
Scammers इस तरह से नकली मैसेज तैयार करते हैं कि वे बिल्कुल असली लगें. वे कई तकनीकों का इस्तेमाल करते हैं:
- असली टोल एजेंसियों के नाम का इस्तेमाल – ठग E-ZPass, SunPass और सरकारी टोल एजेंसियों के नाम लेकर लोगों को भरोसा दिलाते हैं.
- धोखाधड़ी वाले URL – नकली वेबसाइटें बनाकर वे सरकारी पोर्टल जैसी दिखने वाली लिंक भेजते हैं, जिनमें एक अतिरिक्त अक्षर या हाइफन होता है.
- अचानक भुगतान की चेतावनी – मैसेज में “Final Notice!” या “तुरंत भुगतान करें, नहीं तो जुर्माना लगेगा” जैसी भाषा होती है, जिससे लोग जल्दबाजी में अपनी जानकारी साझा कर देते हैं.
कितना बड़ा है यह घोटाला?
Federal Trade Commission (FTC) और FBI ने इस घोटाले पर चेतावनी जारी की है. 2024 की शुरुआत से ही ऐसे फर्जी मैसेज की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है. FBI का Internet Crime Complaint Center (IC3) कहता है कि कई मामले दर्ज ही नहीं होते, क्योंकि लोग या तो इसे पहचान नहीं पाते या फिर शर्मिंदगी के कारण रिपोर्ट नहीं करते. साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि असल में इस घोटाले के शिकार लोगों की संख्या कहीं ज्यादा हो सकती है.
कैसे बचें टोल स्कैम से?
अगर आपको ऐसा कोई संदिग्ध मैसेज मिले, तो इन सावधानियों को अपनाएं:
- कोई भी लिंक न खोलें – नकली लिंक पर क्लिक करने से आपके फोन में वायरस आ सकता है या आपकी जानकारी चोरी हो सकती है.
- अपने टोल प्रोवाइडर से सीधे संपर्क करें – आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही टोल भुगतान की स्थिति जांचें.
- स्पैम फिल्टर चालू करें – स्मार्टफोन की बिल्ट-इन स्पैम डिटेक्शन सेटिंग ऑन करें, ताकि ऐसे मैसेज ब्लॉक हो सकें.
- मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (MFA) का उपयोग करें – इससे ठगों को आपके अकाउंट तक पहुंचने से रोका जा सकता है.
- संख्या ब्लॉक करें और रिपोर्ट करें – ऐसे मैसेज को 7726 (SPAM) पर फॉरवर्ड करें और FTC की वेबसाइट ReportFraud.ftc.gov पर शिकायत दर्ज करें.
यह भी पढ़ें: बुजुर्गों को बनाया जा रहा है नया शिकार! जानें “फैमिली मेंबर अरेस्टेड” स्कैम का खतरनाक खेल
टोल भुगतान से जुड़े सभी संदेशों की जांच करने की आदत डालें और हमेशा आधिकारिक वेबसाइट से ही भुगतान करें. धोखाधड़ी के इन नए तरीकों से बचने के लिए सावधानी ही सबसे बड़ा हथियार है.