घर के पास BSNL 4G टावर है या नहीं मिनटों में करें पता, जानें स्टेप बाय स्टेप आसान तरीका

सस्ते रिचार्ज प्लान के लिए लोग फिर से BSNLकी तरफ रूख कर रहे हैं. लेकिन कई लोगों की शिकायत रहती है कि उनके एरिया में BSNL 4G का अच्छा नेटवर्क नहीं है. अब सवाल यह उठता है कि आखिर इस बात का पता कैसे लगाया जाए?

BSNL4G नेटवर्क. Image Credit: AI Bing

BSNL 4G Tower: प्राइवेट कंपनियों द्वारा रिचार्ज प्लान का रेट बढ़ाए जाने से भारत संचार निगम लिमिडेट (BSNL) के दिन फिर से लौट आए हैं. सस्ते और किफायती प्लान के लिए लोग धड़ल्ले से BSNL का इस्तेमाल कर रहे हैं. साथ ही लोग प्राइवेट कंपनियों के सिम को BSNL में पोर्ट करवा रहे हैं. वहीं, यूजर्स की बढ़ी मांग को देखते हुए BSNL ने भी अपनी सर्विस में सुधार किया है.

वह तेजी से 4G नेटवर्क का विस्तार कर रही है. वहीं, कई लोगों की शिकायत है रहती है कि उनके एरिया में BSNL 4G का अच्छा नेटवर्क नहीं है. क्योंकि BSNL 4G टावर नहीं है. लेकिन अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. मिनटों में BSNL 4G टावर का पता लगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- होली से पहले महाराष्ट्र में सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, DA में 12 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान

अगर आप भी BSNL में स्विच करने का प्लान कर रहे हैं और कम कीमत में फास्ट इंटरनेट चाहते हैं, तो आपको पहले इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि आपकी लोकेशन के पास BSNL 4G टावर है या नहीं? अब सवाल यह उठता है कि आखिर इस बात का पता कैसे लगाया जाए?

घर के पास BSNL टावर है या नहीं ऐसे करें पता

  • BSNL 4G टावर का पता लगाने के लिए सबसे पहले https://tarangsanchar.gov.in/emfportal पर जाएं.
  • इस सरकारी वेबसाइट पर आपको my location पर क्लिक करना होगा.
  • my location पर क्लिक करने के बाद अगले स्टेप में आपको नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और कैप्चा डालना होगा.
  • कैप्चा डालने के बाद Send me a mail with OTP ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपकी ईमेल आईडी पर OTP रिसीव होगा.
  • जैसे ही आप OTP डालेंगे आपके सामने मैप खुलकर आ जाएगा, जिसमें आपको आपकी लोकेशन के नजदीक सेल फोन टावर दिखने लगेंगे.
  • टावर पर क्लिक कर आपको सिग्नल टाइप (2G/3G/4G/5G) और ऑपरेटर की जानकारी मिल जाएगी.
  • इससे आपको यह पता चल जाएगा कि आपके घर के आसपास BSNL टावर है या नहीं.

ये भी पढ़ें- बिना पैसा लगाए भी मिल जाएगा Pi Coin! जानें क्या है Crypto Mining का राज?

मोबाइल टावर क्यों है जरूरी

मोबाइल टावर हमारे मोबाइल फोन को काम करने के लिए जरूरी है. क्योंकि ये इंफ्रास्ट्रक्चर ढांचे के रूप में काम करता हैं. ये मोबाइल फोन को सिग्नल भेजने और रिसीव करने की अनुमति देता है, जिससे हम कॉल करने, संदेश भेजने और अपने डिवाइस पर इंटरनेट तक पहुंचने में सक्षम होते हैं. साथ ही हमारे फोन और नेटवर्क के बीच वायरलेस संचार को सुगम बनाते हैं. उनके बिना, मोबाइल संचार संभव नहीं होगा.