सेमीकंडक्टर कंपनियों पर FII फिदा, इन 3 में बढ़ा दी हिस्सेदारी

डिक्सन टेक्नोलॉजीज, मॉस्चिप टेक्नोलॉजीज और केनेस टेक्नोलॉजी इंडिया जैसी सेमीकंडक्टर कंपनियों में विदेशी निवेशकों ने रुची दिखाई है. आंकड़ों से पता चला है कि FY25 की दूसरी तिमाही में कई सेमीकंडक्टर स्टॉक्स में Foreign Institutional Investors ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. इसके बाद इन कंपनियों का भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद की जा रही है.

विदेशी निवेशकों ने इन सेमीकंडक्टर कंपनीयों में दिखाई रुची Image Credit: Narumon Bowonkitwanchai/Moment/Getty Images

सेमीकंडक्टर की बढ़ती मांग ने भारत को अब एक हॉट बाजार बना दिया है. सरकार के सपोर्ट और बढ़ते निवेश को देखते हुए अब विदेशी संस्थागत निवेशक भी सेमीकंडक्टर कंपनियों में निवेश कर रहे हैं. इसी बढ़ती रुचि का परिणाम है कि FY25 की दूसरी तिमाही में विदेशी निवेशकों ने जमकर निवेश किया है और उन्होंने कई कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है.

  1. डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) लिमिटेड (Dixon Technologies (India) Limited)

कंपनी के FIIs, जो FY25 की पहली तिमाही में 19.33 प्रतिशत थे, दूसरी तिमाही में बढ़कर 22.69 प्रतिशत हो गए हैं. कंपनी की मार्केट कैपिटलाइजेशन 94,892 करोड़ रुपये है और इसके शेयरों का दाम प्रति शेयर 15,805 रुपये है. कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो FY23 से FY24 में शुद्ध मुनाफा 375 करोड़ रुपये का रहा है.

डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) लिमिटेड, 1993 में स्थापित, एक इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विस (EMS) कंपनी है, जो इलेक्ट्रॉनिक्स, लाइटिंग, CCTV कैमरों, मोबाइल फोन और सुरक्षा उपकरणों का निर्माण करती है. इसके अलावा, कंपनी रिवर्स लॉजिस्टिक्स को भी संभालती है. एचकेसी कॉर्पोरेशन लिमिटेड और रेक्सैम के साथ साझेदारी में यह कंपनियां मोबाइल फोन, एसी, और प्रिज जैसे उत्पादों में सेमीकंडक्टर का उपयोग करती हैं.

  1. मॉस्चिप टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Moschip Technologies Limited)

इसके FIIs में FY25 की पहली तिमाही में 2.86 प्रतिशत से बढ़कर दूसरी तिमाही में 3.64 प्रतिशत हो गई है. तो वही कंपनी ने FY23 से FY24 के दौरान शुद्ध लाभ में 66.67 प्रतिशत की वृद्धि की है. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 4,291 करोड़ रुपये का है और इसके शेयर का दाम प्रति शेयर 226 रुपये है.

सेमीकंडक्टर और सिस्टम डिजाइनिंग के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखने वाली यह कंपनी टर्नकी ASIC सॉल्यूशन, मिक्स्ड-सिग्नल IP और सेमीकंडक्टर इंजीनियरिंग सेवाएं प्रदान करती है. इसके अलावा, कंपनी IoT समाधान भी प्रदान करती है और एयरोस्पेस, रक्षा, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोटिव, चिकित्सा और दूरसंचार जैसे उद्योगों को अपनी सेवाएं देती है.

  1. केनेस टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड (Kaynes Technology India Limited)

इसके FIIs में FY25 की पहली तिमाही में 14.27 प्रतिशत से बढ़कर दूसरी तिमाही में 14.92 प्रतिशत हो गई है. कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो FY23 से FY24 के दौरान कंपनी ने 32.63 प्रतिशत का शुद्ध मुनाफा कमाया है. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 38,312 करोड़ रुपये है और इसके शेयरों की कीमत 5,984 रुपये प्रति शेयर है.

डिजाइन, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, और लाइफसाइकल सपोर्ट में सेवाएं देने वाली यह कंपनी 2008 में स्थापित हुई थी. हाल ही में कंपनी ने गुजरात के साणंद में सेमीकंडक्टर यूनिट स्थापित करने के लिए 3,307 करोड़ रुपये का निवेश स्वीकृत किया है.