भूल जाइए E Commerce, अब आ गया है G-Commerce…गेमिंग और शॉपिंग एक्सपीरियंस को करेगा दोगुना

ई-कॉमर्स बीते जमाने की बात होने जा रही है क्योंकि अब जमाना G-Commerce का आने वाला है. G-Commerce की लोकप्रियता को आप इसी से समझ सकते हैं कि सरकारी E-Commerce प्लेटफॉर्म ओडीसी पर जल्द ही  G-Commerce की सुविधा शुरू हो सकती है.

जी-कॉमर्स Image Credit: Money 9

भारत में E-Commerce अपनी जड़ें जमा चुका है. हमें कोई भी सामान चाहिए सब मोबाइल स्क्रीन पर अवेलेबल है. अब शायद ई-कॉमर्स बीते जमाने की बात होने जा रही है क्योंकि अब जमाना है G-Commerce का आने वाला है. G-Commerce की लोकप्रियता को आप इसी से समझ सकते हैं कि सरकारी E-Commerce प्लेटफॉर्म ओडीसी पर जल्द ही  G-Commerce की सुविधा शुरू हो सकती है. अब आप पूछेंगे कि यह G-Commerce है क्या और कैसे इसे कारोबारी दुनिया में नया दांव माना जा रहा है. आइए जानते है.

क्या है जी कॉमर्स?

सबसे पहले इसके नाम से ही शुरू करते हैं. G-Commerce में जी का अर्थ है गेमिंग से.. आज के समय में युवाओं के बीच गेमिंग का शौक तेजी से बढ़ रहा है. दुनिया की बड़ी टेक कंपनियां भारत में गेमिंग के कारोबार से जुड़ चुकी हैं. G-Commerce इसी गेमिंग को कारोबार की दुनिया से जोड़ता है. यहां आपको गेम खेलने के साथ ही शॉपिंग की सुविधा प्रदान की जाती है. यानी यह ई-कॉमर्स और गेमिंग को इंटीग्रेट करने की प्लानिंग है. G-Commerce की शुरुआत की भारत में मशहूर गेमिंग कंपनी नाजारा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने करने जा रही है. नजरा ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स यानी कि ओडीसी के साथ G-Commerce लॉन्च करने की घोषणा की है.

क्या हैं प्लान?

यह खास इन गेमिंग मोनेटाइजेशन प्लेटफार्म है जहां गेमिंग एक्सपीरियंस के भीतर ई-कॉमर्स को शामिल किया गया है. कंपनी के मुताबिक इस नए प्लेटफॉर्म का उद्देश्य भारतीय गेम डेवलपर्स के लिए कमाई का एक नया रास्ता खोलना है. जिन्हें अक्सर कम इन ऐप परचेसिंग रेट या लिमिटेड एडवरटाइजिंग विकल्प ही मिलते हैं. ओडीसी के व्यापक ई-कॉमर्स नेटवर्क से जुड़कर जी कॉमर्स डेवलपर को प्लेयर्स द्वारा किए गए ट्रांजैक्शन पर कमीशन पाने का मौका मिलेगा. यहां एक खास रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल के साथ उनकी कमाई भी बढ़ेगी.

गेमिंग का मजा होगा दोगुना

नाजारा टेक्नोलॉजीज के मुताबिक G-Commerce के माध्यम से नाजारा और ओडीसी नेटवर्क भारत के ई-कॉमर्स सेक्टर की मदद से डेवलपर को नए स्केलेबल रेवेन्यू रिसोर्स प्रदान करेगा. इस नई सुविधा से गेमर्स अपने गेमिंग एक्सपीरियंस में खलल डाले बिना खरीदारी और ब्राउज कर सकते हैं. कंपनी के मुताबिक जी कॉमर्स प्लेटफॉर्म अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पेश कर दिया जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि नाजारा के साथ ही दूसरी गेमिंग कंपनियां भी इन ऐप परचेसिंग की सुविधा प्रदान करेंगी. यानी कि अब गेमिंग का मजा और भी बढ़ने वाला है. इसके साथ ही शॉपिंग का मजा भी दोगुना होने जा रहा है.