Galaxy S25 Launch: प्री ऑर्डर बुकिंग पर मिल रहे ये ये खास ऑफर, जानें कैसे उठाएं फायदा
भारत का सबसे बड़ा कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने गैलेक्सी S25 सीरीज स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के साथ ही प्री बुकिंग ऑफर का भी ऐलान कर दिया है. गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को प्री-ऑर्डर करने वाले कस्टमर्स को 21000 रुपये के प्री-ऑर्डर फायदे मिलेंगे.
सैमसंग ने Galaxy Unpacked 2025 के दौरान अपनी नई सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज स्मार्टफोन को इंडिया सहित पूरे विश्व में लॉन्च कर दिया. इसके साथ ही कंपनी ने ऐलान किया है कि कस्टमर लेटेस्ट गैलेक्सी S25 अल्ट्रा, गैलेक्सी S25+ और गैलेक्सी S25 स्मार्टफ़ोन के लिए प्री- ऑर्डर बुकिंग कर सकते हैं.
गैलेक्सी S25 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर बुकिंग गुरुवार 23 जनवरी से सभी लीडिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर शुरू हो जाएगा. यानी कंज्यूमर्स आज से ही सैमसंग लाइव पर https://www.samsung.com/in/live-offers/ पर गैलेक्सी S25 सीरीज का प्री-ऑर्डर भी कर सकते हैं. खास बात यह है कि कंपनी कस्टमर्स को प्री- बुकिंग ऑफर भी पेश कर रही है.
न्यूज डॉट सैमसंग डॉट कॉम के मुताबिक, गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को प्री-ऑर्डर करने वाले कस्टमर्स को 21000 रुपये के प्री-ऑर्डर फायदे मिलेंगे. इसमें 12000 रुपये का स्टोरेज अपग्रेड शामिल है, जिसमें ग्राहक 12GB 512GB वैरिएंट को 12GB 256GB वैरिएंट की कीमत पर पा सकेंगे. साथ ही कस्टमर्स को 9000 रुपये का अपग्रेड बोनस भी मिलेगा. इसके अलावा, ग्राहक 9 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई योजना के साथ गैलेक्सी S25 अल्ट्रा खरीदने पर 7,000 रुपये का कैशबैक भी पा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Galaxy Unpacked 2025: पर्सनल डाटा इंजन के साथ S25 स्मार्टफोन पर डाटा होगा क्वांटम सिक्योर
प्री-ऑर्डर पर 12000 रुपये का फायदा
गैलेक्सी S25+ को प्री-ऑर्डर करने वाले कस्टमर्स को 12000 रुपये तक का लाभ मिलेगा, जिसके तहत कस्टमर्स 12GB 512GB वैरिएंट को 12GB 256GB वैरिएंट की कीमत पर ले सकेंगे. इस बीच, गैलेक्सी S25 को प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को अपग्रेड बोनस के रूप में 11000 रुपये तक का लाभ मिलेगा. इसके अलावा, ग्राहक 9 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई योजना के साथ गैलेक्सी एस25 खरीदने पर 7,000 रुपये का कैशबैक भी पा कर सकते हैं. साथ ही सैमसंग अपने ग्राहकों को लीडिंग एनबीएफसी के माध्यम से गैलेक्सी S25 और गैलेक्सी S25+ दोनों के लिए 24 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई का लाभ उठा का ऑप्शन भी दे रहा है.
तीन रंगों में है गैलेक्सी S25 अल्ट्रा
सैमसंग डॉट कॉम के माध्यम से गैलेक्सी S25 अल्ट्रा खरीदने वाले कंज्यूमर्स को तीन स्पेशल रंग टाइटेनियम जेडग्रीन, टाइटेनियम जेटब्लैक और टाइटेनियम पिंकगोल्ड में से चुनने का ऑप्शन भी मिलेगा. इसी तरह, सैमसंग डॉट कॉम से गैलेक्सी एस25 और एस25 प्लस खरीदने वाले कंज्यूमर्स को भी तीन स्पेशल रंग ब्लूब्लैक, कोरलरेड और पिंकगोल्ड में से चुनने का विकल्प मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Galaxy S25 Launch: सैमसंग का धमाका! नेक्स्ट लेवल AI, बाहुबली प्रोसेसर, कीमत S24 वाली!