Galaxy Unpacked 2025: पर्सनल डाटा इंजन के साथ S25 स्मार्टफोन पर डाटा होगा क्वांटम सिक्योर
Galaxy Unpacked 2025 के दौरान Samsung ने बुधवार 22 जनवरी को अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज S25 के साथ आने वोल Galaxy AI को अनवील किया. इन नए स्मार्टफोन में कस्टमाइज्ड चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. इसके यह एआई ऑफलाइन भी काम कर पाएगा और पर्सनलाइज्ड एआई एक्सपीरियंस मिलेगा.
Galaxy Unpacked 2025 के दौरान Samsung ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज S25 को अनवील करने से पहले Galaxy AI को अनवील किया. सैमसंग का कहना है कि Galaxy 25 सीरीज के स्मार्टफोन के केंद्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है. Galaxy AI की मदद से गैलेक्सी S25 सीरीज के फोन प्रोडक्टिविटी और इंटरेक्शन को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएंगे. इन फोन के जरिये 20 लैंग्वेज को लाइव ट्रांसलेट किया जा सकता है. इसके अलावा इन फोन्स के कोर में कस्टमाइज्ड चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जिससे डेली लाइफ के कामकाज को बिना किसी रुकावट के करने की आजादी मिलती है.
पर्सनल डाटा इंजन
पर्सनल डेटा इंजन आपके स्मार्टफोन पर मौजूद आपकी संवेदनशील जानकारी सिर्फ आत तक सीमित रखने में मदद करता है. इससे यह तय होता है कि आपके फोन पर आपका डाटा सुरक्षित तरीके से स्टोर किया जा सके. मोबाइल सिक्योरिटी के लिहाज से इंडस्ट्री लीडर नॉक्स वॉल्ट ऑपरेटेड यह डाटा इंंजन पोस्ट-क्वांटम क्रिप्टोग्राफी जैसे एडवांस तरीकों से डाटा को सिक्योर करता है. इससे आपका डाटा फ्यूचर में आने वाले खतरों से सिक्योर हो जाता है.
कस्टमाइज्ड चिपसेट
Galaxy S25 स्मार्टफोन क्वाल्सकॉम के 8वीं पीढ़ी के स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आएंगे. यह पहला प्रोसेसर होगा, जिसमें 3 नैनो मीटर आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया गया है. इसकी मदद से एआई फीचर्स को स्मूथली चलाने में मदद मिलेगी. इसके अलावा अल्ट्रा रियलिस्टिक गेमिंग, व्यूइंग और स्क्रीन परफॉर्मेंस भी बेहतरीन मिलेगी.
Galaxy AI के साथ तीन फोन लॉन्च
सैमसंग ने Galaxy AI के साथ अपने तीनों फ्लैगशिप लॉन्च करते हुए बताया कि सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज में गैलेक्सी एस25, एस25+ और एस25 अल्ट्रा को 799, 999 और 1,299 डॉलर की प्राइस पर लॉन्च किया गया है. वहीं, भारत में गैलेक्सी एस25, एस25+ और एस25 अल्ट्रा की कीमतें क्रमश: 80,99, 99,999 और 1,29,999 रुपये रखी गई है.