Galaxy Unpacked 2025: सैमसंग गैलेक्सी 25 सीरीज से उठेगा पर्दा, AI के साथ मिलेगा लेटेस्ट एंड्रॉइड OS
Galaxy Unpacked 2025 इवेंट के तहत दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की गैलेक्सी 25 सीरीज से पर्दा उठाने जा रही है. सैमसंग के इस बहुप्रतीक्षित इवेंट में गैलेक्सी S25 सीरीज के तीन मॉडल पेश किए जाएंगे. गैलेक्सी S25, गैलेक्सी S25+ और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा. जानें इन स्मार्टफोन में क्या खास हो सकता है.
Galaxy Unpacked 2025 का बुधवार 22 जनवरी को आयोजन होना है. इस इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी 25 सीरीज के फ्लैगशिप फोन्स से पर्दा उठाएगी. ये सभी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 आधारित वनयूआई-7 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चलेंगे. इनमें क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. इस इवेंट में क्या देखने को मिल सकता है, यहां इसकी जानकारी दी गई है.
गैलेक्सी S25 सीरीज
Galaxy Unpacked 2025 इवेंट के दौरान सैमसंग की तरफ से बहुप्रतीक्षित गैलेक्सी S25 सीरीज के तीन मॉडल पेश किए जाएंगे. इनमें गैलेक्सी S25, गैलेक्सी S25+ और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा शामिल हैं. माना जा रहा है कि अल्ट्रा मॉडल फ्लैट-फ्रेम डिजाइन और गोल किनारों के साथ आएगा.
मिलेगा 16GB रैम का ऑप्शन
CNBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक गैलैक्सी S25 अल्ट्रा मॉडल में 16GB रैम विकल्प दिया जा सकता है. फिलहाल कंपनी के फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में मैक्जिमम 12GB रैम का ऑप्शन आता है.
कैमरा सेटअप में अपग्रेड
माना जा रहा है कि नए फ्लैगशिप फोन के कैमरा सेटअप में भी अपग्रेड देखने को मिल सकता है. S24 में जहां 12MP के लेंस का इस्तेमाल गया गया है, वहीं S25 में 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर को शामिल किया जा सकता है.
हैवी प्रोसेसर
सैमसंग अपने ज्यादातर स्मार्टफोन में अपने इनहाउस प्रोसेसर का इस्तेमाल करती है. लेकिन, गैलेक्सी S25 और S25 प्लस मॉडल में पतले बेजल के साथ ब्राइट डिस्प्ले और क्वाल्सकॉम के स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के इस्तेमाल की उम्मीद की जा सकती है.
S24 से 5 हजार ज्यादा कीमत
एक लीक से पता चला है है कि गैलेक्सी S24 सीरीज की तुलना में भारत में गैलेक्सी S25 मॉडल के तीनों फोन की पिछली पीढ़ी के S24 की कीमत की तुलना में 5,000 रुपये ज्यादा हो सकती है. इसी लीक से यह भी जानकारी सामने आई है कि गैलेक्सी एस25 का एक स्लिम वैरिएंट भारत, यूके, ऑस्ट्रेलिया और तुर्की सहित केवल 39 देशों में उपलब्ध होगा. रिपोर्ट के अनुसार, यह अमेरिका, कनाडा, चीन या यहां तक कि सैमसंग के गृह देश दक्षिण कोरिया में भी उपलब्ध नहीं होगा.
OneUI 7 और AI
Galaxy Unpacked 2025 इवेंट के दौरान ही सैमसंग की तरफ से अपने एंड्रॉइड बेस्ड OneUI 7 को भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. नया ओएस डिजाइन और सिक्योरिटी अपग्रेड पेश के साथ एआई बेस्ड कई नए फीचर उपलब्ध कराएगा. इसमें कस्टमाइजेबल लॉक स्क्रीन, नाउ बार, रीडिजाइन किए गए कैमरा कंट्रोल और बेहत होम स्क्रीन विजेट की उम्मीद की जा सकती है. इसके साथ ही इन तीनों फोन में Galaxy AI का गूगल के Gemini AI के साथ इंटिग्रेशन देखने को मिलेगा.