स्कॉटिश भारत में लेकर उतरी बैन डिवाइस, हो गई गिरफ्तार; जानें इस सैटेलाइट कम्यूनिकेटर से देश को कैसे खतरा

Garmin inReach GPS जैसे सैटेलाइट कम्युनिकेटर्स, भले ही इमरजेंसी कम्युनिकेशन के लिए उपयोगी हों, लेकिन बिना सरकारी अनुमति के इनके उपयोग से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता है. यही कारण है कि भारत में ऐसे उपकरणों पर प्रतिबंध लगाया गया है.

ये डिवाइस सैटेलाइट्स के माध्यम से संचार करते हैं. Image Credit:

गुरुवार को स्कॉटलैंड की रहने वाली हीदर को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था. सुरक्षा जांच के दौरान उनके पास से Garmin inReach GPS डिवाइस मिला, जो भारत में प्रतिबंधित है. इससे पहले दिसंबर 2024 में गोवा हवाई अड्डे पर एक चेक नागरिक को Garmin Edge 540 GPS डिवाइस के साथ पकड़ा गया था. आइये जानते है कि यह डिवाइस क्यों प्रतिबंधित है और यह सुरक्षा के लिए कैसे खतरा बन सकता है.

भारत में क्यों बैन है यह डिवाइस?

Garmin inReach GPS एक सैटेलाइट कम्युनिकेशन डिवाइस है जिसमें बिल्ट-इन सैटेलाइट ट्रांसमीटर होता है. यह डिवाइस भारतीय वायरलेस टेलीग्राफी एक्ट 1933 का उल्लंघन करता है, जो बिना वैध लाइसेंस के वायरलेस उपकरणों के उपयोग पर रोक लगाता है.

सुरक्षा के लिए खतरा कैसे है?

  1. जासूसी और खुफिया जानकारी लीक: सैटेलाइट कम्युनिकेटर्स को हैक या इंटरसेप्ट किया जा सकता है, जिससे दुश्मन संवेदनशील जानकारी हासिल कर सकते हैं या संचार में बाधा डाल सकते हैं.
  2. सैन्य उपयोग:

सैटेलाइट कम्युनिकेशन कैसे काम करती है?

सैटेलाइट कम्युनिकेटर्स मुख्य रूप से सैटेलाइट कम्युनिकेशन तकनीक पर काम करते हैं, जिसमें

Geostationary Satellite (GEO):

Modulation और Demodulation:

Global Positioning System (GPS):

Inter-Satellite Link: