Ghibli Image बनाने के बुखार ने डाउन किया ChatGPT का सर्वर, ऑल्टमैन ने कहा ‘ऐसा कभी नहीं देखा था’

अगर आप इंटरनेट या सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं, तो आपने Ghibli Image Art का नाम जरूर सुना होगा. अगर नाम नहीं सुना है तो शायद इसके द्वारा बनाई गई तस्वीरें जरूर देखी होंगी. इस आर्ट का इतना क्रेज़ है कि AI कंपनी ChatGPT का सर्वर भी डाउन हो गया.

ChatGPT हुआ डाउन Image Credit: @Money9live

Ghibli Art ChatGPT Down: कल्पना. कितना सुंदर शब्द है. इसका कोई अंत नहीं है. ये असीम है. हम सभी की एक दुनिया होती है जो कल्पनाओं के समुद्र पर बनी हुई होती है. समुद्र इसलिए क्योंकि कल्पनाओं की जिंदगी बहुत लंबी नहीं होती. ये डूबती-तैरती रहती हैं. हमेशा मन में बनाए रखने के लिए उनका काफी खास होना जरूरी है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि मशीन की कल्पना कैसी होती होगी? पिछले कुछ समय से एक मशीन की कल्पना का बुखार पूरे देश पर चढ़ा हुआ है.

अगर आप इंटरनेट या सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं तब आपने Ghibli Image Art का नाम जरूर सुना होगा. नाम नहीं भी सुना हो तो उससे बनी तस्वीरें जरूर देखी होंगी. इस आर्ट का खुमार लोगों पर इस कदर चढ़ा है कि AI कंपनी ChatGPT का सर्वर ही डाउन हो गया.

Ghibli Art का क्रेज

पिछले कुछ दिनों से जिबली स्टूडियो के क्रेज से ChatGPT के मालिक सैम ऑल्टमैन भी परेशान हो गए. उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर अपील करते हुए लिखा, “क्या आप अब रुक सकते हैं, हमारी टीम के लोगों को भी सोना है.”

असल में कुछ समय से जिबली आर्ट वाली तस्वीर बनाने में लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. OpenAI ने आधिकारिक तौर पर इस मामले को एक्सेप्ट किया और लिखा, “हम वर्तमान में समस्याओं का सामना कर रहे हैं. हमने पाया है कि यूजर्स को इस एरर से सर्विस इस्तेमाल करने में काफी परेशानी हो रही है. हम इसको ठीक करने पर काम कर रहे हैं.” आधिकारिक बयान के मुताबिक, ChatGPT के जिस कंपोनेंट से दिक्कत आ रही है वह वेब प्लेटफॉर्म है.

क्या है Ghibli Art?

डाउनडिटेक्टर वेबसाइट के अनुसार, OpenAI में आ रही दिक्कत को लेकर कम से कम 229 लोगों ने शिकायत की है. वहीं 59 फीसदी यूजर्स ने ChatGPT को लेकर शिकायत भी दर्ज की है. मालूम हो कि जिबली आर्ट एक जापानी आर्ट वर्क है जिसे 26 मार्च को चैटजीपीटी ने इमेज जनरेशन फीचर के तौर पर जारी किया. उसके बाद से ही लोग अपनी तमाम तस्वीरों को इस आर्ट वर्क में बदल रहे हैं. इन तस्वीरों में जापानी एनिमेशन के जरिये काफी सॉफ्ट और जादुई माहौल वाले फोटो जनरेट होते हैं.

Ghibli Art Work

ऑल्टमैन ने की अपील

इतने बड़े स्तर पर आ रहे डिमांड से OpenAI का सर्वर लो हो रहा है. ऑल्टमैन ने पोस्ट कर लिखा, “हम लॉन्च के बाद से सांस तक नहीं ले पा रहे हैं. भारी दबाव है, ऐसा कभी नहीं देखा था.” इससे पहले भी ऑल्टमैन ने कहा था कि OpenAI का GPU “पिघल” रहा है. इसलिए प्रो यूजर्स के लिए भी लिमिट लगानी पड़ेगी.