अब जरूरी ईमेल नहीं होगा मिस! Gmail के सेफ लिस्टिंग फीचर का करें इस्तेमाल

Gmail का ये फीचर आपके जरूरी ईमेल को स्पैम से बचाता है, सेफ लिस्टिंग फीचर के साथ आप खास ईमेल एड्रेस या डोमेन को सेफ लिस्ट में जोड़ सकते हैं और उन्हें सीधे अपने इनबॉक्स में पा सकते हैं. इससे आप जरूरी ईमेल को मिस करने से बच सकते हैं और अपने ईमेल को बेहतर ढंग से मैनेज कर सकते हैं.

Gmail का Safe Listing फीचर जरूरी ईमेल मिस न करने में मदद करता है Image Credit: Getty Images Creative

Gmail का एक फीचर है, Safe Listing फीचर, ये आपको आपकी इनबॉक्स का बेहतर कंट्रोल रखने और जरूरी ईमेल मिस न करने में मदद करता है. इस फीचर का इस्तेमाल करके आप खास ईमेल एड्रेस या डोमेन को “सेफ” लिस्ट में जोड़ सकते हैं, जिससे वे ईमेल स्पैम फोल्डर में जाने से बचें और सीधे आपकी इनबॉक्स में पहुंचें. यह खासकर उन लोगों के लिए उपयोगी है जो भरोसेमंद सेंडर्स जैसे ऑफिस कलीग, परिवार, या सर्विस प्रोवाइडर के साथ जुड़े रहना चाहते हैं.

Safe Listing क्या है?

Safe Listing, जिसे Whitelisting भी कहते हैं, एक ऐसा फीचर है जो आपको Gmail में खास ईमेल एड्रेस या डोमेन को “भरोसेमंद” के रूप में मार्क करने देता है. एक बार जब आप किसी एड्रेस को सेफ लिस्ट में जोड़ते हैं, तो उस एड्रेस से आने वाले ईमेल सीधे इनबॉक्स में आते हैं. इससे आप जरूरी मेल्स को स्पैम में जाने से रोक सकते हैं और गलती से छूटे हुए ईमेल की चिंता नहीं करनी पड़ेगी.

Safe Listing फीचर कैसे काम करता है?

Gmail के Safe Listing फीचर के माध्यम से आप, भरोसेमंद मेल और डोमेन की एक लिस्ट बना सकते हैं. इनसे आने वाले ईमेल को Gmail द्वारा सीधे इनबॉक्स में पहुंचाने के लिए सेट कर सकते हैं. यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि महत्वपूर्ण ईमेल स्पैम में न जाएं.

Safe Listing सेट करने का तरीका

Gmail में किसी ईमेल एड्रेस या डोमेन को Safe List में जोड़ने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

अब, आपके द्वारा सेफ लिस्ट में जोड़े गए ईमेल स्पैम फोल्डर को बायपास करके सीधे इनबॉक्स में पहुंचेंगे.

Safe Listing क्यों जरूरी है?

Gmail का Safe Listing फीचर यूजर्स के लिए बेहद उपयोगी है क्योंकि यह, जरूरी ईमेल को स्पैम में जाने से रोकता है. आप जरूरी ई मेल्स पर फोकस कर पाते हैं. गलतफहमी और समय की बर्बादी से बचते हैं.

अगर आप किसी नए क्लाइंट या टीम के सदस्य से ईमेल की उम्मीद कर रहे हैं और वह Gmail के स्पैम फिल्टर की वजह से स्पैम फोल्डर में चला जाता है, तो आप जरूरी ई मेल मिस कर सकते हैं. Gmail का Safe Listing फीचर ऐसी परिस्थितियों को रोकने में मदद करता है.