Google Air View: आपकी सांसों का ख्याल रखेगा Google! झट से पता चलेगा Air Quality Index | Pollution

दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में प्रदूषण से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. राजधानी की हवा इतनी खराब हो गई है कि AQI का स्तर 500 के पार चला गया था. लेकिन अब AQI को लेकर गूगल आपको अलर्ट करेगा. गूगल एयर व्यू आपकी सांसों का ख्याल रखेगा. जानें क्या है ये फीचर.

Delhi-NCR समेत कई शहर Pollution की गिरफ्त में हैं. दिल्ली में Air Quality Index यानी AQI का कांटा 500 के इर्द-गिर्द जा चुका है. Pollution वाले इलाकों के बारे में अब Google आपको अपडेट करेगा. Google Maps की मदद से कैसे चेक कर सकते हैं AQI? जानने के लिए देखिए Money9 का ये VIDEO.