गूगल ने पेश किया Gemini 2.5, अब ये वाला AI होगा और भी तेज-तर्रार; जानें क्या-क्या कर सकता है?

Google ने अपने AI मॉडल Gemini का नया वर्जन 2.5 पेश किया है. ये पिछले वर्जन से अधिक बेहतर है. इसमें बेहतर तर्कशक्ति, कोडिंग और मल्टीमॉडल क्षमताएं हैं. इसने कई AI बेंचमार्क टेस्ट में शानदार स्कोर हासिल किए हैं.

Gemini 2.5: AI की बदलती दुनिया में एक और नया बदलाव आया है. Google ने Gemini 2.5 पेश कर दिया है. फिलहाल आप जो इस्तेमाल करते हैं वो 2.0 है. जेमेनाइ 2.5 एक इनोवेटिव AI भाषा मॉडल है. इसमें पहले से बेहतर तर्कशक्ति, कोडिंग और मल्टीमॉडल क्षमताएं दी गई हैं. नया मॉडल Gemini 2.5 Pro एक्सपेरिमेंटल के रूप में लॉन्च किया गया है और यह अपने पिछले वर्जन की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन करता है. इसने कई AI बेंचमार्क टेस्ट में शानदार स्कोर हासिल किए हैं. ये क्या-क्या कर सकेगा, चलिए ये जानते हैं.

बेहतर तर्कशक्ति

Gemini 2.5 की सबसे बड़ी खासियत इसकी बेहतर तर्कशक्ति है यानी ये लॉजिक के साथ सोचने की क्षमता रखता है. यह पहले के मॉडल की तुलना में जानकारी को तेजी से समझता है, संदर्भ का सही तरीके से इस्तेमाल करता है और तार्किक निष्कर्ष निकाल सकता है.

Gemini 2.5 ने गणित और विज्ञान में बेंचमार्क टेस्ट में टॉप स्कोर किया है. “Humanity’s Last Exam” नामक टेस्ट में इसे 18.8% स्कोर मिला है. इस टेस्ट में AI से कठिन से कठिन सवाल पूछे जाते हैं जो 3000 से ज्यादा होते हैं.

कोडिंग में सुधार

  • यह वेब एप्लिकेशन, एगाइल कोड एप्लिकेशन और कोड ट्रांसफॉर्मेशन जैसे कामों में शानदार प्रदर्शन करता है.
  • कोडिंग एजेंट्स की क्षमता जांचने का एक इंडस्ट्री स्टैंडर्ड SWE-Bench Verified में इसे 63.8% स्कोर मिला है.

गूगल ने एक डेमो भी दिखाया, जहां इस मॉडल ने सिर्फ एक लाइन के प्रॉम्प्ट से एक वीडियो गेम का पूरी तरह से काम करने वाला कोड तैयार कर दिया.

मल्टीमॉडल है Gemini

Gemini 2.5 में मल्टीमॉडल क्षमताओं को और भी बेहतर बनाया गया है. मतलब ये विभिन्न सोर्स से जानकारी ले सकता है फिर वो टेक्स्ट हो, वीडियो, फोटो या कुछ और.

इसका कॉन्टेक्स्ट विंडो 1 मिलियन टोकन्स तक बढ़ा दिया गया है, जिसे जल्द ही 2 मिलियन टोकन्स तक अपग्रेड किया जाएगा. इससे पता चलता है कि यह एक बार में कितनी जानकारी प्रोसेस कर सकता है.

यह भी पढ़ें: 1 अप्रैल से हटेगा 6% ‘गूगल टैक्स’, अमेरिकी टैरिफ दबाव का दिख रहा असर… Meta, X समेत इनको होगा फायदा

अभी कौन कर सकता है इस्तेमाल

Gemini 2.5 Pro अब Google AI Studio और Gemini ऐप में उपलब्ध है, लेकिन यह फिलहाल सिर्फ Gemini Advanced यूजर्स को ही मिलेगा. आने वाले हफ्तों में इसे Vertex AI पर भी उपलब्ध कराया जाएगा.

गूगल जल्द ही इसके इस्तेमाल में खर्च होने वाली कीमत भी बताएगा.