Google Gemini में आने वाले हैं कई फीचर्स, अब रियल टाइम में होगा काम; प्रोडक्ट देख बता देगा पूरा इतिहास!
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्रेज ने लोगों को खूब लुभाया है. इसी तर्ज पर गूगल भी अपने एआई जेमिनी में नए फीचर्स जोड़ने वाली है. गूगल ने पुष्टि किया है कि वह आने वाले समय में जेमिनी में कई शानदार फीचर्स को रॉलआउट करने वाली है. जानें क्या हैं वह.

Google Gemini AI New Features: AI की नई दौड़ शुरू हो चुकी है. एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ कंपनियां अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने की रेस में भाग रही हैं. हाल में हमने OpenAI के ChatGPT और उसके क्रेज को देखा ही है. जिबली आर्ट का जादू लोगों पर ऐसा चढ़ा कि ChatGPT का सर्वर डाउन हो गया. उसी तर्ज इस स्पेस में दूसरी बॉट्स भी अपने प्लेटफार्म को बेहतर करने की दिशा में एक से बढ़कर एक फीचर्स को जोड़ने का प्लान बना रही हैं.
उसी कड़ी में गूगल का बॉट, Gemini को लेकर भी कई नए फीचर्स जोड़े जाने की बात सामने आ रही है. कंपनी ने बताया है कि जेमिनी में कैमरे फीचर को जल्द ही रॉलआउट किया जाने वाला है.
जल्द लॉन्च होंगे नए फीचर्स
4 अप्रैल को गूगल जेमिनी ऐप के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट को शेयर करते हुए कंपनी ने कैमरा फीचर की पुष्टि की. शेयर किए हुए पोस्ट के मुताबिक, गूगल जेमिनी जल्द ही कैमरा को भी सपोर्ट करने वाला है. इसकी मदद से यूजर अपने आस पास की चीजों को लेकर तमाम जानकारियों का पता लगा सकते हैं. वह कैमरे की मदद से किसी ऑब्जेक्ट, किसी भाषा, किसी ढांचे को लेकर सवाल कर सकते हैं जिसका जवाब जेमिनी बताएगा.
पोस्ट में यूजर गूगल जेमिनी से सामने रखे हुए माउस के बारे में पूछ रहा है. जेमिनी उसकी सारी जानकारी बता रहा है. यहां तक की जेमिनी माउस की कंपनी और उसकी कीमत भी बता रहा है जिससे उसे खरीदा जा सके. इस पोस्ट को शेयर करते हुए गूगल जेमिनी ऐप हैंडल ने लिखा, “गेम चेंजिंग फीचर जल्द ही बाकी यूजर के लिए आने वाले हैं.”
और क्या करता है Gemini
जेमिनी गूगल का एआई सहायक बॉट है. इसकी मदद से यूजर सही प्रॉम्प्ट डाल कर एआई से लिख, पढ़, सीख के अलावा कई दूसरी सुविधाएं ले सकते हैं. इससे इतर जेमिनी की मदद से यूजर किसी फोटो का भी निर्माण कर सकते हैं. कोडिंग, रिसर्च जैसे तमाम काम को भी जेमिनी के जरिये किया जा सकता है.
Latest Stories

कुणाल कामरा की बढ़ी मुश्किल! BookMyShow ने कलाकारों की सूची से हटाया नाम, डिलीट की हिस्ट्री

BSNL की चमकेगी किस्मत, 61,000 करोड़ रुपये का मिला 5G स्पेक्ट्रम

Paytm ने दुकानदारों को दिया बड़ा तोहफा, लॉन्च किया महाकुंभ डिवाइस; पेमेंट की मिलेगी डिजिटल स्क्रीन पर जानकारी
