Google ने लॉन्च किया Pixel 9a, 49,999 में मिल रहे कई AI फीचर्स; जानें कैसा है कैमरा

Google ने कई दमदार फीचर्स के साथ Pixel 9a को लॉन्च कर दिया है. इस फोन की कैमरा क्वालिटी बेहद शानदार है और कैमरा को फोन के बॉडी के अंदर ही फिट किया गया है. दूसरे फोनों की तरह इसका कैमरा बाहर नहीं निकला हुआ है, जिससे इसे बेहतर सुरक्षा मिलेगी. साथ ही, इसमें कई दमदार AI फीचर्स भी दिए गए हैं.

गूगल ने लॉन्च किया पिक्सल 9a Image Credit: money9live.com

Google launches Pixel 9a: Google ने 19 मार्च को Pixel 9a लॉन्च कर दिया है, जो Pixel 9 सीरीज का नया स्मार्टफोन है. Pixel 9a की कीमत 49,999 रुपये है. यह फोन Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है और Google ने इसे 7 साल तक सपोर्ट देने का वादा किया है. इस सपोर्ट में ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट, सिक्योरिटी पैच और Pixel Drops (नए फीचर्स) शामिल हैं. इस फोन में यूजर एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स दिए गए हैं.

डिजाइन

कैमरा

AI फीचर्स

यह भी पढ़ें: SIP का विकल्प बनी Post Office की ये स्कीम, बिना Risk के होगी मोटी कमाई

सॉफ्टवेयर

बोनस ऑफर्स

Pixel 9a की स्पेसिफिकेशन