गूगल फोटोज में आ रहा है ये नया फीचर अब बोलकर भी कर सकेंगे फोटोज सर्च

गूगल अपने फोटो गैलरी एप में सुधार कर रहा है, जिसमें एआई भी शामिल है. गूगल ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि गूगल के फोटो गैलरी एप में आस्क फोटो फीटर की सुविधा ऐड की जा रही है. इसके रिस्पान्स को चेक करने कि लिए कुछ लोगों का चयन किया गया है. कंपनी ने कहा कि हम यूजर्स की प्राइवेसी बनाए रखने पर भी काम कर रहे हैं.

गूगल फोटोज का आस्क फोटो फीचर Image Credit: Teera Konakan/Moment/Getty Images

गूगल अपने फोटो गैलरी एप में सुधार कर रहा है, जिसमें एआई भी शामिल है. गुरुवार को गूगल ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि गूगल के फोटो गैलरी एप में आस्क फोटो फीटर की सुविधा दी जा रही है. इससे यूजर जेमिनी( एआई) के जरिए मैसेज कर अपनी पसंद की फोटोज खोज पाएंगे. साथ ही बोलकर भी फोटोज सर्च कर सकेंगे.

क्या है आस्क फोटो फीचर

गूगल के पहले से कई सारे एप्स पर आस्क फीचर की सुविधा है. जैसे कि गूगल असिस्टेंट, गूगग सर्च. इनमें यूजर इंटरफेस के दाईं ओर बने माइक वाले टैप पर क्लिक कर अपनी प्रतिक्रिया बोलकर गूगल के उस एप तक पहुंचाते हैं. ठीक उसी प्रकार आस्क फोटो फीचर में भी माइक वाले ऑप्शन को क्लिक कर यूजर बोलकर फोटोज मंगा सकते हैं.

गूगल ने पोस्ट कर दी जानकारी

कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट करते हुए गूगल फोटोस के नए फीचर के बारे में जानकारी दी. पोस्ट में कंपनी ने कहा कि आस्क फोटो फीचर को एक्पीरियंटल फीचर के तौर पर पेश किया गया है. यह फीचर गूगल लैब्स का एक पार्ट है. कंपनी ने कहा कि अभी इस फीचर को टेस्ट करने के लिए यूएस में कुछ चुनिंदा लोगों के पास इसका एक्सस दिया गया है.

गूगल ने कहा कि अभी यह फीचर, गूगल फोटोज एप में एक अलग इंटरफेस की तरह रहेगा. यूजर नीचे दाई मौजूद सर्च आइकन पर टैप करके इसे एक्सेस कर सकते हैं. कंपनी ने कहा कि इसके साथ यूजर्स को फुल-स्क्रीन इंटरफेस के साथ जेमिनी का एक्सेस मिल जाएगा, जिससे यूजर बोलकर अपनी पसंद की फोटो मंगा सकेंगे.

यूजर्स की प्राइवेसी का रखा जाएगा ध्यान- गूगल

कंपनी ने कहा कि हम यूजर्स की प्राइवेसी बनाए रखने पर काम कर रहे हैं. गूगल फोटोज में यूजर के डेटा का उपयोग ऐड के लिए नहीं किया जाएगा. साथ ही यूजर्स अकाउंट को डिस्कनेक्ट करने के बाद आस्क फोटोज में की गई सर्च के बारे में रिव्यू कर सकते हैं.