आपके Android फोन को कोई हाथ भी नहीं लगा सकता, चोरी तो दूर की बात…Google के इन तीन फीचर्स से होगा यह कमाल

Google ने Android फोन के लिए नए सुरक्षा फीचर शुरू किए हैं. Google अब Android को और मजबूत करने पर काम कर रहा है. कोई भी आपके डिवाइस और डेटा तक नहीं पहुंच पाएगा.

एंड्रॉइड Image Credit: Jaque Silva/SOPA Images/LightRocket via Getty Images

भारत में Android को खुले दिल से एक्सेप्टेंस मिला है. दुनिया की लगभग सारी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Android को ही ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश करता है. ऐसे में इसकी सुरक्षा भी काफी अहम हो जाता है. दरअसल, Google ने Android फोन के लिए नए सुरक्षा फीचर शुरू किए हैं. Google अब Android को और मजबूत करने पर काम कर रहा है. कोई भी आपके डिवाइस और डेटा तक नहीं पहुंच पाएगा. तीन नए फीचर्स जल्द ही आपके स्मार्टफोन पर दिखने लग जाएंगे.

ये है फिचर्स के नाम

इन तीनों फीचर्स के नाम इस प्रकार है. पहला थेफ्ट डिटेक्शन लॉक दूसरा ऑफलाइन डिवाइस लॉक और तीसरा रिमोट लॉक है. ये सभी फ़ीचर इस साल की शुरुआत में पेश किए गए थे. Google जल्द ही ग्लोबल स्तर पर इसे शुरू कर सकता है. थेफ्ट डिटेक्शन लॉक की मदद से आपके फोन को लॉक करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग होता है, अगर यह कोई भी एबनॉर्मल एक्टिविटी देखता है तो स्क्रीन अपने आप लॉक स्क्रीन लॉक हो जाती है.

ऐसे करता है काम

वहीं ऑफलाइन डिवाइस लॉक तब काम करता है जब फोन कुछ समय के लिए इंटरनेट से डिस्कनेक्ट हो जाता है. रिमोट लॉक आपको अपने फ़ोन नंबर का उपयोग करके अपने डिवाइस को रिमोट तरीके से लॉक करने देता है. ये नए फीचर Android यूजर्स के लिए वरदान साबित हो सकता है. चोरी का पता लगाने वाला लॉक और ऑफलाइन डिवाइस लॉक, Android फ़ोन के लिए उपलब्ध है, लेकिन एक बात ध्यान रखें की यह 10 और उससे ऊपर के वर्जन पर चल रहा है.