Extended Reality की दिशा में एक और कदम! Google ने पेश किया नया ऑपरेटिंग सिस्टम, जानें क्या है

गूगल ने हाल ही में एक्सटेंडेड रियलिटी, स्मार्ट ग्लास और हेडसेट जैसे डिवाइस के लिए डिजाइन किए नए ऑपरेटिंग सिस्टम की घोषणा की है. नए OS का नाम Android XR है.

गूगल Android XR Image Credit: @Tv9

कहा जाता है फ्यूचर इज एक्साइटिंग, मतलब भविष्य रोमांच से भरा है. लेकिन इन एक्साइटमेंट्स को बढ़ाता कौन है? इसकी जिम्मेदारी काफी हद तक टेक्नॉलॉजी पर है. द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ने हाल ही में एक्सटेंडेड रियलिटी, स्मार्ट ग्लास और हेडसेट जैसे डिवाइस के लिए डिजाइन किए नए ऑपरेटिंग सिस्टम की घोषणा की है. नए OS का नाम Android XR है. गूगल का दावा है कि नए OS, VR ग्लास और हेडसेट के इस्तेमाल को बढ़ाने में मदद करेगा.

क्या बताया Google ने?

अपने आधिकारिक ब्लॉग में Google ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) की घोषणा की है. इसकी मदद से यूजर का गेमिंग एक्सपीरियंस काफी बेहतर हो जाएगा. इस प्रोजेक्ट पर गूगल, सैमसंग और दूसरे हार्डवेयर मैन्युफैक्चरर के साथ मिल कर काम कर रहा है.  गूगल ने 12 दिसंबर को अपने एक्सटेंडेड रियलिटी (XR) डिवाइस के लिए डिजाइन किए गए नए ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में एंड्रॉयड XR की घोषणा की. इसके साथ गूगल ने यह भी बताया कि OS अपने Gemini AI के सपोर्ट के साथ आएगा.

कंपनी का कहना है कि Android XR का पहला डेवलपर प्रीव्यू गुरुवार को जारी किया गया. प्रीव्यू वर्जन में पहले ही Android एप्लीकेशन पर काम करने वाले डेवलपर की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले टूल के लिए सपोर्ट शामिल है. इसमें Jetpack Compose, Android Studios, ARCore, OpenXR और Unity शामिल है. इसके अलावा, नए अपडेट का उद्देश्य नए OS के साथ आने वाले डिवाइस के लिए गेम और दूसरे एप्लीकेशन डेवलप करना भी है.

Apple पहले से मौजूद

Apple ने 2023 में Apple Vision Pro के लिए डिजाइन किए गए अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में visionOS जारी कर चुका है. यह हेडसेट के साथ, iPad एप्लीकेशन के लिए भी डिजाइन किए गए एप्स चलाने में मदद करता है.