गूगल मैप्‍स बताएगा आपके इलाके का AQI लेवल, घर से निकलने से पहले देख लें पॉल्‍यूशन का स्‍तर

Google ने एयर व्यू प्लस नामक नया फीचर लॉन्च किया है, जो रियल-टाइम एयर क्वालिटी (AQI) जानकारी देगा. यह AI के जरिए काम करता है और 150 से अधिक शहरों में हवा की गुणवत्ता को ट्रैक करेगा.

Google ने लॉन्च किया नया फीचर Image Credit: Nikolas Kokovlis/NurPhoto via Getty Images

Google ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसके जरिए आप अपने शहर की रियल-टाइम एयर क्वालिटी यानी (AQI) की जानकारी पा सकेंगे. गूगल ने इस टूल का नाम “एयर व्यू प्लस” रखा है. यह टूल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए काम करेगा, जो आपके शहर की हवा की गुणवत्ता को रियल-टाइम में बताएगा. इसके जरिए लोग आसानी से चेक कर सकेंगे कि उनके शहर की आबोहवा में जहर घुला है या हवा साफ है.

बिगड़ता AQI भारतीय शहरों खासतौर पर राजधानी दिल्ली, का चश्मदीद गवाह बन चुका है. दिल्ली में हाल के दिनों में एक्यूआई 500 से अधिक दर्ज किया गया है. ऐसे में यह टूल ऐसे एरिया के लोगों को हवा की गुणवत्ता जानने में मदद करेगा, ताकि गंभीर स्थिति में लोग बाहर जाने से बच सकें.

कैसे काम करेगा?

यूज़र्स एयर क्वालिटी को जानने के लिए अपने मोबाइल के गूगल मैप पर ही इसकी जानकारी ले सकेंगे, यानी इसके लिए कोई अलग से ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है. Google map में AQI का ऑप्शन चुनने के बाद, किसी दूसरे इलाके की वर्तमान एयर क्वालिटी चेक करने के लिए उस एरिया पर टैप करना होगा. कंपनी की यह सुविधा विशेष रूप से बच्चों और बुज़ुर्गों के लिए उपयोगी होगी, ताकि उन्हें मास्क पहनने और अपनी सुरक्षा के लिए जरूरी जानकारी पहले से मिल सके.

इन क्षेत्रों पर ध्यान देगा

एयर व्यू 150 से अधिक शहरों के एयर क्वालिटी सेंसर नेटवर्क पर काम करेगा. इनमें वे शहर भी शामिल हैं, जहां वायु गुणवत्ता चेक करने के लिए बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है. इन सेंसरों को यूटिलिटी पोल्स, कॉमर्शियल एरिया और प्रशासनिक इलाकों में लगाया जाएगा जो PM 2.5 से लेकर PM 10 तक पार्टिकल के अलावा कार्बन डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड जैसे प्रदूषकों की मात्रा को मापेंगा. साथ ही यह मौसम और आर्द्रता की भी निगरानी करेगा.